जशपुर नगर

अतिक्रमण हटाने के बाद अब प्रतिक्षालय का जीर्णोद्धार हुआ शुरू

दुकान के बाहर सामान निकालकर बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

जशपुर नगरApr 06, 2018 / 06:57 pm

Amil Shrivas

पत्थलगांव. पिछले दो दिन पहले यहां के बस स्टैंड से दो दर्जन से भी अधिक ठेले खोमचे को हटाने के बाद तहसीलदार मायानंद चंद्रा व नगर पंचायत सीएमओ परिहार ने अब यात्री प्रतिक्षालय का जीर्णोद्धार कराना शुरू कर दिया है। उनके द्वारा नगर पंचायत के ठेकेदार को गुरूवार को यात्री प्रतिक्षालय मे साफ-सफाई की व्यवस्था दुरस्त कराने के अलावा यहां के शौचालय का नया निर्माण व प्रतिक्षालय मे यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सी व उचित प्रबंध कराने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध मे पत्थलगांव तहसीलदार मायानंद चंद्रा ने बताया कि कलक्टर के निर्देश के बाद यहां के यात्री प्रतिक्षालय मे यात्रियों के विश्राम व ठहरने के लिए उचित प्रबंध बनाए जाएंंगे। उन्होने बताया कि यात्री प्रतिक्षालय के बाहर दिव्यांग व्यक्तियों का अंदर प्रवेश करने के लिए भी मुख्य द्वार के पास रैंप बनाया जाएगा। उन्होने बताया कि लंबी दूरी तय कर बसो का इंतजार करने वाले यात्रियों को यहां सराय सी सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उनके मनोरंजन के लिए एलईडी टी.वी लगाने के भी निर्देश दिए गए हंै। इसके अलावा यात्री प्रतिक्षालय मे समूचित रौशनी की व्यवस्था के साथ साफ सफाई व रंग रोगन का काम कराकर यात्रियों को यात्री प्रतिक्षालय की बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी।
दुकान के बाहर निकाला सामान तो कार्रवाई : तहसीलदार मायानंद चंद्रा ने बताया कि उनके द्वारा यात्री प्रतिक्षालय के बाहर बनाई गई नगर पंचायत की दुकानों मे काबिज दुकानदारो को अपना समान दुकान से बाहर निकालकर ना बेचने की हिदायत दी है। उनका कहना है कि समझाईश के बाद भी यदि इस परिसर मे स्थित दुकानदारों के द्वारा अपने समान यात्रियों के चलने की जगह पर सजाकर बेचा जाता है तो इसमें कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jashpur Nagar / अतिक्रमण हटाने के बाद अब प्रतिक्षालय का जीर्णोद्धार हुआ शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.