दुकान के बाहर निकाला सामान तो कार्रवाई : तहसीलदार मायानंद चंद्रा ने बताया कि उनके द्वारा यात्री प्रतिक्षालय के बाहर बनाई गई नगर पंचायत की दुकानों मे काबिज दुकानदारो को अपना समान दुकान से बाहर निकालकर ना बेचने की हिदायत दी है। उनका कहना है कि समझाईश के बाद भी यदि इस परिसर मे स्थित दुकानदारों के द्वारा अपने समान यात्रियों के चलने की जगह पर सजाकर बेचा जाता है तो इसमें कार्रवाई की जाएगी।