घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि सोमवार को सुबह तमता से एक ग्रामीण के द्वारा फोन पर सूचना मिली की गांव के रहने वाले योगेन्द्र यादव नामक युवक की अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। सूचना पाते ही पुलिस दल बल के साथ तमता के बथानपारा की ओर रवाना हो गई, जहां उन्हे खून से सनी योगेन्द्र यादव पिता चंद्रमणी यादव उम्र लगभग 25 वर्ष की लाश सड़क किनारे मिली।
पुलिस ने मौकास्थल का मुआयना करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भा.द.वि की धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया हैं, वहीं लाश का पंचनामा करने के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया था। थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि प्रथम दृष्टया से देखने पर युवक को धारदार हथियार से हत्या करने की पुष्टि हो रही है। उनका कहना था कि आरोपियों की पता साजी जल्द ही कर ली जाएगी।
वाहन चलाने का काम करता था मृतक
मृतक योगेन्द्र यादव पेशे से ड्राईवर था, सोमवार को सुबह उसकी मौत की खबर लगते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। योगेेन्द्र के माता-पिता की हालत बेहद खराब बताई जा रही है। इधर ग्रामीणों के बीच चर्चा के अनुसार योगेन्द्र की हत्या के पीछे वहीं के कुछ संदिग्ध युवकों का नाम लिया जा रहा था। बरहाल आरोपियों की गिरफ्तारी तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है, पर ग्रामीणो के द्वारा दबी जुबान हत्या के पीछे गांव के ही कुछ युवकों का नाम लिया गया।
Click & Read More Chhattisgarh News.