बाहरवाली के कहने पर घरवाली पर सितम
‘वो’ के चक्कर पति के द्वारा पत्नी पर सितम ढाने और मारपीट करने का ये मामला रतलाम जिले के जावरा थाना इलाके के हनुमंत्या गांव का है जहां रहने वाली महिला ने अपने पति से परेशान होकर पुलिस में पति व उसकी प्रेमिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी को 12 साल का वक्त गुजर चुका है। शादी के बाद भी पति के दूसरी औरत से संबंध हैं जो कि बांछड़ा समाज से ताल्लुक रखती है। महिला के मुताबिक पति रामनिवास प्रेमिका की बातों में आकर उसे सालों से परेशान कर रहा है। शुरुआत में तो उसने ये सोचा कि वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा लेकिन पति की हरकतों में कोई बदलाव नहीं आया उल्टा वक्त के साथ पति के सितम बढ़ते चले गए। अब तो पति प्रेमिका के कहने पर उसके साथ मारपीट करने लगा है और उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।
पिता का आरोप : सूर्यग्रहण की रात बेटे को कजली लगाकर किया तंत्र मंत्र, निकाला गढ़ा धन
जान से मारना चाहता है- पत्नी
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी है, उसकी जान को खतरा है। पति के द्वारा की गई मारपीट में महिला को चोटें भी आई थीं, फिलहाल महिला अपने मायके में रह रही है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति व उसकी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। माननखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी अय्यूब खान का कहना है कि महिला अपराध को लेकर पुलिस काफी गंभीर हैं और इस मामले में भी किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है।