रेलवे ने अब अनारक्षित ई-टिकट खरीदने के लिए नियमों में बदलाव किया है। इसके लिए रेलवे ने जियेा फेसिंग लिमिट को खत्म कर दिया है। रेलवे के द्वारा ई-टिकट की बिक्री को बढ़ाने और काउंटर में भीड़ को खत्म करने की दिशा में काम किया जा रहा है। फायदा देखते हुए अब ई-टिकट लेने वालों यात्रियों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। हालांकि अभी 10 फीसदी ही ई-टिकट की बुकिंग हो रही है।
Indian Railways News: बिलासपुर मंडल में 20-25 फीसदी ई-टिकट बुकिंग
इस संबंध में बिलासपुर रेल मंडल के जनसंपर्क निरीक्षक अंबिकेश साहू ने बताया कि मोबाइल एप यूटीएस के जरिए अब कहीं से भी अनारक्षित कोच के लिए यात्री टिकट बना सकते हैं। 20 किमी के लिमिट को खत्म करते हुए इसे अनलिमिटेड कर दिया गया है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। बिलासपुर मंडल अंतर्गत आने वाले स्टेशनों में अब 20 से 25 फीसदी यात्री ई-टिकट बुक करने लगे हैं। आने वाले दिनों में संख्या और बढ़ेगी।
Indian Railways News: स्टेशन परिसर के अंदर नहीं करेगा काम एप
यूटीएस मोबाइल एप के जरिए अब यात्री घर बैठे कितनी दूर से भी ई-टिकट मोबाइल पर ही बनाकर यात्रा कर सकते हैं। हालांकि यह एप स्टेशन परिसर के अंदर काम नहीं करेगा। 20 किमी का दायरा होने से इससे अधिक दूरी वाले यात्री घर बैठे टिकट बुकिंग नहीं कर पाते थे। ऐसे में रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद परिसर के अंदर पहुंच कर यात्री ई-टिकट बनाना चाहते थे लेकिन एप परमिशन नहीं देता था। अब दूरी खत्म होने से यात्री घर से निकलने के पहले ही आराम से अपनी ई-टिकिंग बुक कर पाएंगे। इससे यात्रियों को राहत होगी।