Winter 2024: सुबह-शाम होगा गुलाबी ठंड का एहसास
मौसम विभाग रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार अगले 1 सप्ताह तक दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव होते रहने की संभावना है। इस दौरान उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकता है। इसके बाद सुबह व शाम गुलाबी ठंड का एहसास होगा। प्रदेश में नमी का आगमन लगातार जारी है। इसके प्रभाव से प्रदेश के दक्षिण में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। जांजगीर-चांपा जिले में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है। माने अभी आगे भी गर्मी से लोग परेशान रहेंगे। यह भी पढ़ें
Weather Update: ठंड के आने की आ गई तारीख! हवा ने भी बदली चाल, देखें मौसम का ताजा अपडेट
Weather Update: बढ़ रहा तापमान
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बादल छंटने से सोलर रेडिएशन तेजी से हो रहा है। इस कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। सूरज की किरणें सीधे पड़ने से ही तीखी धुप चटक रही है। इस कारण तापमान भी बढ़ रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण नमी भी बनी हुई है। मौसम विभाग रायपुर के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून विदाई के लिए अनुकूल परिस्थितियों बनी हुई है। प्रदेश सहित जिले में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जिले में (Weather Update) अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई में अभी देरी है। इसलिए अभी फिलहाल गर्मी लोगाें को परेशान करने वाला है।
देखिए कहा कितनी हुई वर्षा
प्रदेश में मानसून का कोटा पिछले साल के मुकाबले ठीक-ठाक है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बारिश को रिपोर्ट पेश की है। 1 जून 2024 से अब तक राज्य में 1166.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 06 अक्टूबर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2379.7 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 606.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 634.5 मिमी, सूरजपुर में 1160.8 मिमी, बलरामपुर में 1733.8 मिमी, जशपुर में 1064.1 मिमी, कोरिया में 1127.4 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1088.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
यहां देखें जिलेवार आकंड़े
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 957.6 मिमी, बलौदाबाजार में 1188.3 मिमी, गरियाबंद में 1100.8 मिमी, महासमुंद में 969.8 मिमी, धमतरी में 1035.5 मिमी, बिलासपुर में 996.9 मिमी, मुंगेली में 1115.5 मिमी, रायगढ़ में 1111.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 734.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1223.4 मिमी, सक्ती 1063.1 मिमी, कोरबा में 1419.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1207.5 मिमी, दुर्ग में 655.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 922.6 मिमी, राजनांदगांव में 1128.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1239.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 856.6 मिमी, बालोद में 1199.6 मिमी, बस्तर में 1272.5 मिमी, कोण्डागांव में 1207.0 मिमी, कांकेर में 1422.5 मिमी, नारायणपुर में 1465.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 1522.4 मिमी और सुकमा जिले में 1676.4 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।