जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसाही बाना निवासी जयंती साण्डे पति संतकुमार सांडे 44 वर्ष का प्रेम संबंध बलौदा के ग्राम ठडग़ाबहरा निवासी प्रेम सागर रत्नाकर के साथ था। इसकी जानकारी जब उसके पति को हुई तो वह पत्नी से आए दिन गाली-गलौज व मारपीट करने लगा।
पति की मारपीट से तंग आकर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मारने की योजना बनाई। 4 सितंबर की सुबह 8 बजे पति संतकुमार अपने गांव के ही 2 दोस्तों संजय साण्डे 33 वर्ष व जितेन्द्र सोनकर 35 वर्ष के साथ मछली मार कर घर आया। कुछ देर बाद संजय साण्डे व जितेन्द्र सोनकर अपने-अपने घर चले गए।
इधर पत्नी जयंती ने पति को पहले से जहर मिलाकर रखा हुआ देशी शराब पीने को दे दिया। इसी बीच दोनों दोस्त संजय साण्डे व जितेन्द्र सोनकर भी वहां आ गए। इसके बाद तीनों घर के पीछे चले गए और वहां जहर मिली शराब पी ली।
तीनों की हो गई थी मौत
जहर मिली शराब पीने के बाद तीनों पानी-पानी कहकर छटपटाने लगे। तबियत अधिक खराब होने पर तीनों को इलाज के लिए अकलतरा अस्पताल ले जाया गया। यहां डाक्टरों द्वारा संत कुमार खाण्डे एवं संजय कुमार साण्डे को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं जितेन्द्र सोनकर को बेहतर इलाज हेतु बिलासपुर रेफर किया गया, यहां इलाज के दौरान जितेन्द्र सोनकर की भी मौत हो गई थी।
पीएम रिपोर्ट में शराब में जहर की पुष्टि
जहरीली शराब के सेवन से 3 युवकों की मौत मामले से राज्यभर में हडक़ंप मच गया था। सूचना पर अकलतरा पुलिस ने मामले को जांच में लिया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतकों के शरीर में शराब के साथ जहर की पुष्टि डॉक्टरों द्वारा की गई।
इसके बाद पुलिस ने मृतक संतकुमार सांडे की पत्नी जयंती को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। आरोपी जयंती सांडे ने अपने प्रेमी प्रेमसागर रत्नाकर के साथ मिलकर पति व उसके दोस्तों की हत्या की बात स्वीकार की।
प्रेमी-प्रेमिका को भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी जयंती सांडे 44 साल निवासी परसाहीबाना थाना अकलतरा व उसके प्रेमी प्रेमसागर रत्नाकर 47 वर्ष निवासी ठडग़ाबहरा थाना बलौदा को गिरफ्तार कर धारा 302, 328, 304, 34 के तहत पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया।
कार्रवाई में निरीक्षक सत्यकला रामटेके, एएसआई अरुण सिंह, बीपी खांडेकर, सियाराम यादव, आरक्षक प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र घृतलहरे, विवेक सिंह एवं सायबर सेल जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।