Weather Update: जांजगीर-चांपा. उत्तर से आ रही सर्द हवा ने नवंबर माह के अंतिम में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। बीते 24 घंटे के भीतर ही इस सीजन में सबसे ठंडे दिन और रात रहे। सीजन का सबसे सर्द रात रविवार व सोमवार की रही और न्यूनतम तापमान पहली बार 12 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में हवा चलने के कारण ठंड का अहसास होने लगा।
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू काश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड जैसे इलाकों में हो रही बर्फबारी और उत्तरी हवाएं चलने के कारण मौसम में बदलाव आने से दिन-रात का तापमान में गिरावट आ रही है। आगे भी मौसम सर्द रहेगा। जिले में सप्ताह भर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा, जबकि न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री के बीच रहा है। 21 नवंबर के बाद मौसम में धीरे-धीरे बदलाव आया और दिन-रात के तापमान में लगातार गिरावट रही। इसके बाद हवा की रफ्तार बढ़ गई। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.5 रहा, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है।
सीजन का सबसे सर्द रात सोमवार को दर्ज किया। मौसम विभाग के अनुसार तीन से चार दिनों तक मौसम में इसी तरह के ठंड़क बनी रहेगी और रात में तापमान 12 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना है। कड़ाके की ठंड का असर सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। इसलिए ठंड से बचने लोग अब अलाव का भी सहारा लेने लगे हैं।
दिसंबर में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में ठंड ने संकेत दे दिए है कि इस साल पारा कम ही रहने वाला है। सप्ताह भर से ठंडी हवा चलने के कारण दिन में भी ठंड का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह तक तापमान स्थिर रहेगा, इसके बाद तापमान में गिरावट का ट्रेंड शुरू हो जाएगा। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से भी नीचे जाने की संभावना जताई जा रही है।
पिछले साल के मुकाबले रातें जल्द हुई सर्द, गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी
पिछले साल के मुकाबले इस साल रातें जल्द सर्द हुई है। पिछले साल नवंबर तक दिन का पारा 31 डिग्री तो रात का 15 डिग्री के आसपास था। सर्द मौसम का अहसास दिसंबर माह में प्रारंभ होना शुरू हुआ था। इस साल अभी से सर्द रातें शुरू हो चुकी है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Janjgir Champa / Weather Update: हाड़ कंपा देने वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार, IMD ने जारी की चेतवानी, बन रहे कोहरे के आसार