यह भी पढ़ें
Vegetable Price Hike: यदि सब्जी लेने जा रहे है तो पैसे ज्यादा रख लें, भिंडी हो या टमाटर सबके भाव 80 पार
Vegetable Price Hike: ये सब्जी 100 के पार
कुछ सब्जियों के भाव 100 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। दाम बढ़ने से हरी सब्जियां थाली से दूर हो गई है। थोक फल-सब्जी मंडी के व्यापारी एसके भाजीवाला ने बताया कि गर्मी के चलते खुदरा में अदरक 160, धनिया 100, नींबू 120 रुपए किलो तक बिक रहे हैं। इसके अलावा आलू, प्याज के साथ-साथ टमाटर के भाव भी आसमान छू रहे हैं। जो अभी 30 से 40 रुपए किलो से कम हैं। आलू-प्याल के बाद अब टमाटर ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार को टमाटर 60 रुपए कीमत पार हो गई। लोकल आवक खत्म होने के बाद अब बैंगलुरु से टमाटर आ रहा है। इसलिए कीमत अब बढ़ गई, इसमें कुछ वैरायवटी भी है, जिसमें (Vegetable Price Hike) 40 से 50 रुपए, कुछ 50 से 60 रुपए है। दूसरी ओर आलू व प्याज के भाव भी 40 से 50 रुपए बिक रही है। कुल मिलाकर सबसे जरूरी आलू-प्याज और टमाटर के दाम बढ़ने से लोगों की परेशानी होने लगी है।
Vegetable Latest Price: भाव और चढ़ने का अंदेशा
एसके भाजीवाला ने बताया कि गर्मी से फूल, पौधे व बेल झुलस गई। सब्जियों का उत्पादन कम हुआ। जैसे ही बारिश होगी, जमीन की गर्मी बाहर निकलेगी तो सब्जियों उत्पादन घटेगा। ऐसे में मांग (Vegetable Latest Price) के अनुसार सब्जियां नहीं मिलने पर भाव और बढ़ेंगे। जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त में सब्जियों की फिर से आवक शुरू होगी, तब जाकर भावों में कमी आएगी।Vegetable Price Hike: सब्जियों के दाम एक नजर में
आलू- 40 प्याज- 50 टमाटर- 60 बरबट्टी- 80 लौकी- 40 बैगन- 60 फूलगोभी- 80 पत्तागोभी- 40 भिंडी- 50 मुनगा- 120 करेला- 100 खेखसा- 120 परवल- 80