यह भी पढ़ें
कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का सीएम.. बीजेपी पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा का बयान, क्या कहा देखिए
पुलिस के अनुसार शरद कुमार यादव पिता प्रहलाद यादव उम्र 42 वर्ष और योगेश यादव पिता संतोष यादव उम्र 24 वर्ष निवासी तेंदुआ थाना शिवरीनारायण अपने अन्य साथियों के साथ गुलजारीलाल शर्मा लक्ष्मी वस्त्रालय के निर्माणाधीन मकान में काम करने गए थे। जहां मकान के सामने ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीडी 4834 जिसमें टाइल्स मार्बल भरा था जिसे उतारने के लिए 12 लोग लगे हुए थे। एक-एक करके मार्बल को उतार रहे थे। मार्बल एक तरफा होने की वजह से गीली मिट्टी होने के कारण ट्रक का टायर दब गया।
यह भी पढ़ें