जांजगीर चंपा

दर्दनाक हादसा! मार्बल से दबकर 2 मजदूरों की हुई ऐसी मौत, जानकार उड़ जाएंगे होश…

Incident: शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब ट्रक से मार्बल खाली करते हुए दो मजदूरों की मार्बल में दबने से मौत हो गई। मौके पर अफरा-तफरी का आलम था। पुलिस ने दोनों घायल मजदूरों को अस्पताल भिजवाया, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जांजगीर चंपाDec 10, 2023 / 01:30 pm

योगेश मिश्रा

Chhattisgarh News: शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब ट्रक से मार्बल खाली करते हुए दो मजदूरों की मार्बल में दबने से मौत हो गई। मौके पर अफरा-तफरी का आलम था। पुलिस ने दोनों घायल मजदूरों को अस्पताल भिजवाया, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का सीएम.. बीजेपी पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा का बयान, क्या कहा देखिए



पुलिस के अनुसार शरद कुमार यादव पिता प्रहलाद यादव उम्र 42 वर्ष और योगेश यादव पिता संतोष यादव उम्र 24 वर्ष निवासी तेंदुआ थाना शिवरीनारायण अपने अन्य साथियों के साथ गुलजारीलाल शर्मा लक्ष्मी वस्त्रालय के निर्माणाधीन मकान में काम करने गए थे। जहां मकान के सामने ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीडी 4834 जिसमें टाइल्स मार्बल भरा था जिसे उतारने के लिए 12 लोग लगे हुए थे। एक-एक करके मार्बल को उतार रहे थे। मार्बल एक तरफा होने की वजह से गीली मिट्टी होने के कारण ट्रक का टायर दब गया।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh New CM : विधायक दल की बैठक शुरू… कुछ ही देर में मुख्यमंत्री के चेहरे पर लगेगा मुहर

ट्रक एकतरफा हो जाने से टाइल्स में फंसी रस्सी टूट गई और टाइल्स एक साइड हो जाने से टाइल्स एकतरफा होने से मजदूरों के ऊपर जा गिरा। मार्बल में दबने से उनकी स्थिति गंभीर हो गई। आनन फानन में उन्हें गंभीर स्थिति में खरौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां दोनों मजदूरों को डॉक्टर द्वारा परीक्षण किया गया और मृत घोषित कर दिया। उनके शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा विधिवत पुलिस के द्वारापरिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले में विवेचना जारी रखी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई करने की बात कही है।

Hindi News / Janjgir Champa / दर्दनाक हादसा! मार्बल से दबकर 2 मजदूरों की हुई ऐसी मौत, जानकार उड़ जाएंगे होश…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.