यह भी पढ़ें
कालाबाजारी व अधिक कीमत पर सामान बेचने वालों की खैर नहीं, प्रशासन ने की छापेमार कार्रवाई, दुकान किया सील प्रतिबंध के बाद भी जयपुरिया क्रशर संचालक एवं उसके परिवहनकर्ता खुलेआम गिट्टी का परिवहन करते पाए गए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को बावाडेरा जांजगीर निवासी विजय कुमार, खैजा बलौदा निवासी सुखनंदन यादव, तालदेवरी बिर्रा निवासी संजय कुमार को हाइवा समेत अपने कब्जे में लिया है। इनके खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई की गई है।