लाइसेंस फसल सुरक्षा के लिए
पुलिस के मुताबिक जिन किसानों को बंदूक का लाइसेंस जारी किया गया है उसमें फसल सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करने का उल्लेख किया गया है। लेकिन बंदूक धारियों ने बंदूक का इस्तेमाल बिना सक्षम अधिकारी के मंजूरी के बिना शादी समारोह में बारूद भरकर तोप की तरह चलाया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बंदूक से आग की लपटें व चिंगारी निकल रहा था। जिससे लोग दहशतजदा थे। ऐसे में लोगों को पुलिस को सूचना देना पड़ा।