जांजगीर चांपा जिले के मिस्दा धान खरीदी केन्द्र के पास स्थित मंदिर से बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर में तोडफ़ोड़ करने के बाद मूर्ति को निकालकर नहर में बहा दिया। इसके बाद तुष्मा मोड़ में स्थित दूसरे मंदिर का ताला तोड़कर अंदर पहुंचे, जहां भी मूर्ति को तोडफ़ोड़ करने के बाद मंदिर के पास ही फेंककर चले गए।
इसी तरह दुरपा में भी मंदिर को तोडफ़ोड़ करने के बाद वहां से मूर्ति लेकर फरार हो गए। सुबह मिस्दा के पुजारी को इसकी जानकारी हुई तो उसने मामले की सूचना ग्रामीणों को दी। इसी तरह आसपास तीनों गांव में मंदिर में तोडफ़ोड़ की जानकारी हुई। इससे ग्रामीण सहित अभाविप के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए।
नवागढ़ थाना प्रभारी, शिवरीनारायण थाना प्रभारी, तहसीलदार व अन्य अफसरों की समझाइश के 4 घंटे बाद चक्काजाम समाप्त किया गया। पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।
संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस
शिवरीनारायण पुलिस तीन से 4 संदिग्धों को थाना में तलब किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस
शिवरीनारायण पुलिस तीन से 4 संदिग्धों को थाना में तलब किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
जल्द ही पकड़े जाएंगे आरोपी
शिवरीनारायण क्षेत्र में आस्था से खिलवाड़ का मामला सामने आया है। मामले में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। बहुत जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे।
-डॉ. अभिषेक पल्लव, एसपी जांजगीर