scriptJanjgir Champa: शिक्षा विभाग मेहरबान! फर्जी मार्कशीट के सहारे यह शिक्षक कर रहा नौकरी, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई | Teacher is doing job with help of fake marks list In Janjgir champa | Patrika News
जांजगीर चंपा

Janjgir Champa: शिक्षा विभाग मेहरबान! फर्जी मार्कशीट के सहारे यह शिक्षक कर रहा नौकरी, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई

Janjgir Champa News: फर्जी मार्कशीट पर नौकरी करने वाले शिक्षक मनबोध कुर्रे पर शिक्षा विभाग पूरी तरह से मेहरबान नजर आ रहा है। शिकायत के 8 माह बाद भी उक्त शिक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई नहीं की गई है।

जांजगीर चंपाMar 08, 2024 / 02:21 pm

Khyati Parihar

farji_marksheet.jpg
Chhattisgarh News: फर्जी मार्कशीट पर नौकरी करने वाले शिक्षक मनबोध कुर्रे पर शिक्षा विभाग पूरी तरह से मेहरबान नजर आ रहा है। शिकायत के 8 माह बाद भी उक्त शिक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई नहीं की गई है।
बता दें कि मनबोध कुर्रे पिता समारू लाल कुर्रे सबरियाडेरा घोघरा ग्राम पंचायत मोहगांव के प्राथमिक शाला में शिक्षा कर्मीवर्ग 3 के पद पर पदस्थ है, जिसकी 12वीं कक्षा की अंकसूची फर्जी बताई जा रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट में सर्च करने पर पता चला है कि मनबोध कुर्रे की मार्कशीट में जो रोल नंबर अंकित है वह माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेब साइट के अनुसार बिलासपुर के नरेंद्र कुमार कौशिक के नाम को दर्ज है। मनबोध के द्वारा कूटरचना कर अन्य व्यक्ति के अंकसूची में अपना नाम अंकित कराया और भौतिक, केमेस्ट्री और गणित में क्रमश: 83, 87 और 85 नंबर अंकित कर डिकटेंशन बनाया है।
यह भी पढ़ें

शर्मसार! युवक ने नाबालिग को बनाया अपना शिकार, बीच रास्ते में ही कर दिया कांड, पीड़िता के चीखने पर फरार हुआ आरोपी

जबकि नरेंद्र कौशिक विज्ञान संकाय का छात्र है और उसके मार्कसीट में कूटरचना कर मनबोध द्वारा गणित संकाय का होना बताया गया है। दोनों के मार्कशीट में केंद्र क्रमांक 23001 लिखा है वहीं संस्था क्रमांक 232003 दर्ज है, नियमित या स्वाध्यायी के कलम में रेगुलर लिखा है और दोनों का अनुक्रमांक 23502677 भी एक ही है। वहीं सरल क्रमांक 050729472 नरेंद्र कौशिक का है और 050739472 यानी 2 को 3 बना कर यहां पर भी कूटरचना की गई है। वहीं पंजीयन क्रमांक दोनों अंकसूची में अलग अलग है। जिससे साफ जाहिर होता है कि मनबोध कुर्रे द्वारा नौकरी पाने के लालच में धोखाधड़ी करते हुए 12वीं की किसी और अंकसूची में छेड़छाड़ करते हुए अपने नाम की अंकसूची फर्जी तरह से बनाया है।

Hindi News / Janjgir Champa / Janjgir Champa: शिक्षा विभाग मेहरबान! फर्जी मार्कशीट के सहारे यह शिक्षक कर रहा नौकरी, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो