चांपा टीआई मनीष परिहार ने बताया कि शनिवार की रात को दिवाली सूर्यवंशी का परिवार खाना खाकर सो रहा था। रात को 1 बजे अचानक उन्हें किसी जहरीले जीव जंतु के काटने का एहसास हुआ तो उनकी नींद खुल गई। पहले तो उन्हें कुछ पता नहीं चला लेकिन धीरे-धीरे शरीर काले पड़ते गए और चारों की हालत गंभीर होती गई।
दिवाली सूर्यवंशी ने मामले की सूचना आसपास के लोगों को दी। सभी को रात में ही बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दिवाली सूर्यवंशी की पत्नी कामेश्वरी बाई एवं उसकी 4 साल की बेटी प्रियांशी सूर्यवंशी की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें शहडोल-अंबिकापुर ट्रेन से कटकर पति-पत्नी की मौत, शराब पीकर दोनों बैठे थे पटरी पर
पिता-पुत्री अस्पताल में भर्ती
सर्पदंश से दिवाली सूर्यवंशी की हालत सामान्य है लेकिन उसकी 6 साल की बेटी प्रिया की हालत गंभीर होने पर उन्हें सिम्स में भर्ती कराया गया। गांव में एक ही परिवार के मां बेटी की मौत (Mother-Daughter death) के बाद शोक की लहर है।