जांजगीर चंपा

पति-पत्नी व 2 मासूम बेटियों को सोते समय जहरीले सांप ने डसा, मां-बेटी की मौत, पिता-पुत्री भर्ती

Snake bite: पिता की हालत सामान्य जबकि एक बेटी की हालत गंभीर, रात में सोने के दौरान सांप डसा (Snake bite) तो सभी की खुल गई नींद, शुरु में तो किसी को समझ में नहीं आया लेकिन जब शरीर काला पडऩे लगा तो सांप डसने की हुई जानकारी

जांजगीर चंपाSep 25, 2022 / 09:17 pm

rampravesh vishwakarma

Sorrow family

जांजगीर-चांपा. Snake bite: चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम हथनेवरा में हसदेव नदी के किनारे निवासरत सूर्यवंशी परिवार में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात जहरीले सर्प ने मातम ला दिया। जहरीले सर्प ने माता-पिता समेत 2 मासूम बच्चियों को डस लिया। चारों को गंभीर अवस्था में चांपा के बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां मां-बेटी की मौत हो गई तो वहीं पिता की हालत सामान्य है। एक बच्ची की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के बाद सिम्स रेफर किया गया है। (Snake bite)

चांपा टीआई मनीष परिहार ने बताया कि शनिवार की रात को दिवाली सूर्यवंशी का परिवार खाना खाकर सो रहा था। रात को 1 बजे अचानक उन्हें किसी जहरीले जीव जंतु के काटने का एहसास हुआ तो उनकी नींद खुल गई। पहले तो उन्हें कुछ पता नहीं चला लेकिन धीरे-धीरे शरीर काले पड़ते गए और चारों की हालत गंभीर होती गई।
दिवाली सूर्यवंशी ने मामले की सूचना आसपास के लोगों को दी। सभी को रात में ही बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दिवाली सूर्यवंशी की पत्नी कामेश्वरी बाई एवं उसकी 4 साल की बेटी प्रियांशी सूर्यवंशी की मौत हो गई।

शहडोल-अंबिकापुर ट्रेन से कटकर पति-पत्नी की मौत, शराब पीकर दोनों बैठे थे पटरी पर


पिता-पुत्री अस्पताल में भर्ती
सर्पदंश से दिवाली सूर्यवंशी की हालत सामान्य है लेकिन उसकी 6 साल की बेटी प्रिया की हालत गंभीर होने पर उन्हें सिम्स में भर्ती कराया गया। गांव में एक ही परिवार के मां बेटी की मौत (Mother-Daughter death) के बाद शोक की लहर है।

Hindi News / Janjgir Champa / पति-पत्नी व 2 मासूम बेटियों को सोते समय जहरीले सांप ने डसा, मां-बेटी की मौत, पिता-पुत्री भर्ती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.