यह भी पढ़ें
CG News: नक्सलियों का खूनी खेल! बड़ी मुठभेड़ के बाद पसरा सन्नाटा, तस्वीरें देख दहल जाएगा दिल
CG News: किसानों की कतार…
इसके चलते कोर बैंकिंग के जमाने में भी सहकारी बैंकों से किसानों की कतार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। घंटों तक मशक्कत के बाद जाकर किसानों को पैसा मिल रहा है। वो ही एक लिमिट में। इसके चलते किसान हलाकान हो रहे हैं। गौरतलब है कि सहकारी समितियों में किसानों को थोड़ी राशि निकालने की सुविधा दिलाने माइक्रो एटीएम की सुविधा दी गई है। इसके जरिए किसान 10 हजार रुपए निकाल सकते हैं। लेकिन माइक्रो एटीएम से पैसा निकालने के लिए एटीएम होना जरूरी है। मगर स्थिति यह है कि आज भी अधिकतर किसानों के पास एटीएम कार्ड नहीं है। दूसरा, जिन किसानों के पास एटीएम भी उन्हें धान बिक्री का पैसा ज्यादा जरूरत है तो फिर आखिरकार बैंकों तक जाना ही पड़ रहा है।
ऐसे में किसान माइक्रो एटीएम का उपयोग करने की तुलना में बैंकों में जाकर पैसे निकालने पहुंच रहे हैं। वर्तमान में धान खरीदी जारी है। किसानों के खाते में धान बिक्री का पैसा आ रहा है। इसके चलते सहकारी बैंकों में भारी भीड़ उमड़ रही है।
नए भवन के बावजूद किसानों की कतार सड़क तक
जिला मुख्यालय जांजगीर में जिला सहकारी बैंक नए भवन में शिफ्ट हो गया है। जहां बैंक के भीतर काफी जगह है। यहां उम्मीद जताई जा रही थी कि अब किसानों को कतार में लगना पड़ेगा तब भी धूप-बारिश से परेशान नहीं होना पड़ेगा। लेकिन नए भवन में भी राहत नहीं दिख रही है। स्थिति यह है कि नए भवन में भी गेट से लेकर सड़क तक ही किसानों की लंबी लाइन लग रही है। बड़ी दिक्कतकिसानों को बुधवार के दिन हो रही है। साप्ताहिक बाजार लगने से बैंक के सामने दुकानें सजती है। बैंक के सामने बाइक रखने तक जगह नहीं बचती। किसानों को खड़े होने में परेशान होना पड़ता है। आज तक जिला मुख्यालय में साप्ताहिक बुधवारी बाजार को व्यवस्थित नहीं किए जाने के चलते सड़क पर ही बाजार लगता है।
नोडल आफिसर के अमित साहू ने कहा की किसानों को नियमित रूप से भुगतान हो रहा है। किसानों की सुविधा के लिए एटीएम मशीन व माइक्रो एटीएम की भी सुविधा दी गई है। किसानों की संख्या अधिक होने से ब्रांचों की भीड़ ज्यादा है। एटीएम का उपयोग करने किसानों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है।