जांजगीर चंपा

Janjgir Champa : पेपर मिल में सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर डकैती, खरीददार समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime news : आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई तांबे की क्वाइल, वाहन सहित 20 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है

जांजगीर चंपाOct 11, 2023 / 02:03 pm

चंदू निर्मलकर

जांजगीर-चांपा. मध्य भारत पेपर मिल बिरगहनी में सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड व खरीददार समेत 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी कोरबा जिले के रहने वाले हंै।
आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई तांबे की क्वाइल, वाहन सहित 20 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है। प्रेस कान्फ्रेंस में इसका खुलासा करते हुए एएसपी अर्चना झा ने बताया, प्रार्थी मध्य भारत पेपर मिल बिरगहनी के प्राधिकृत अधिकारी पन्ना लाल शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8-9 अक्टूबर की रात लगभग 7-8 अज्ञात व्यक्ति ट्रांसफार्मर का क्वाइल व अन्य सामान चोरी करके ले जाने की डकैती की योजना बनाकर पहुंचे। सभी ने अपने चेहरों को स्कार्फ से ढंका हुआ था और पेपर मिल के अंदर घुस आए। इस दौरान ड्यूटी में तैनात गार्डों को चारों तरफ से घेरकर जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल छीन कर बंधक बना लिया। फिर मध्य भारत पेपर मिल में लगे हुए ट्रांसफार्मर को तोडकऱ तांबे का क्वायल को अपने साथ लाए कार में ले गए। इस दौरान वे एक दूसरे का नाम संदीप, प्रीतम पुकार रहे थे। रात में अंधेरा होने की वजह से चेहरा ढंके होने से डरकर उनके सामने नहीं गए। गार्ड के द्वारा देखकर पहचान लेंगे, बताया गया। सूचना पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना जांजगीर में धारा 458, 395 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया। डकैती की घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना स्तर पर अज्ञात आरोपियों एवं डकैती हुए सामान कि पतासाजी के लिए टीम गठित की गई। जिसमें डकैती में संलिप्त गार्ड, खरीददार सहित 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं उनके कब्जे से 112 किलो तांबा क्वाइल किमती 2 लाख 24 हजार एवं घटना में प्रयुक्त दो चार पहिया वाहन, एक मोटर सायकल बुलेट, 4 मोबाईल, एक गैस कटर एवं गैस सिलेंडर एवं उपयोग में लाए पाना, पेचकस को जब्त किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 20 लाख से अधिक का सामान जब्त किया गया।
पहले भी बनाया था प्लान, दूसरी बार प्लान बनाकर डाली डकैती
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 6-7 अक्टूबर की रात भी मध्य भारत पेपर मिल बिरगहनी में डकैती करने गए थे। लेकिन डकैती नहीं कर पाए थे। इसके बाद फिर से दूसरी बार प्लान बनाकर 8-9 अक्टूबर की रात डकैती करने पहुंचे थे। जिसमें आरोपी सफल हो गए। मिल के अंदर एक बड़ा सा ट्रांसफार्मर को खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिए। एएसपी ने बताया कि अगर 5 से कम आरोपी हैं तो वह लूट है। 5 से अधिक आरोपी होने पर डकैती है।
गार्ड की संलिप्तता से आरोपी तक पहुंची पुलिस
एएसपी अर्चना झा ने बताया कि टीम को विवेचना के दौरान मिल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड की संलिप्तता होने की जानकारी मिली। इसके बाद साइबर सेल, चांपा व जांजगीर पुलिस को अलर्ट किया। मिल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड राम नारायण मिश्रा को पुछताछ की गई। जिसके द्वारा कोरबा क्षेत्र के ग्राम भलपहरी और छुरी निवासी के द्वारा डकैती की घटना घटित करना बताया। इसके बाद तत्काल आरोपी की पतासाजी के लिए रेड कार्रवाई की गई। जो ग्राम भलपहरी से मुकुन्दा यादव, संतोष चन्द्राकर, छुरी से मास्टर माइंड प्रीतम चेलकर, विश्वजीत टण्डन, संदीप खरे एवं प्रियांशु साहू को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ की। पूछतान के दौरान बताया कि मध्य भारत पेपर मिल बिरगहनी से ट्रांसफार्मर में लगे तांबा के क्वाइल को एक राय होकर डकैती करना स्वीकार किए।
आरोपियों में ये शामिल
आरोपियों में डकैती का मास्टर माइंड प्रीतम चेलकर (32), विश्वजीत टण्डन (23), संदीप खरे (23), खरीददार कबाड़ी प्रियांशु साहू (30) सभी निवासी छुरी थाना कटघोरा जिला कोरबा, मुकुन्दा यादव (34), निवासी भलपहरी थाना हरदीबजार जिला कोरबा, संतोष चन्द्राकर (23) निवासी भलपहरी थाना हरदीबजार जिला कोरबा व मिल का सुरक्षा गार्ड रामनारायण मिश्रा (49) निवासी हरदीहा बहर थाना नईगड़ी जिला रीवा (मप्र) शामिल है।

Hindi News / Janjgir Champa / Janjgir Champa : पेपर मिल में सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर डकैती, खरीददार समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.