Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में आज सुबह से लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। दरअसल अकलतरा ब्लॉक के ग्राम बनाहिल में पानी की विकराल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोला है।
बताया जा रहा है कि बगल में प्लांट होने से गांव के बोर, हेंडपंप ड्राई व जल जीवन मिशन भी फेल हो गया है। जिसेक चलते ग्रामीणों को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पहले कलेक्टर को आवेदन देकर इस विकराल समस्या से अवगत कराया गया था जिसके बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने आज सुबह से चक्काजाम कर दिया है।