दूसरी पैदल जा रहा युवक को बाइक ने टक्कर मारी, इससे मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में शुरू कर दी है। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद से मौके से फरार हो गया है। जिसकी पतासाजी पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं जैजैपुर की घटना में भी यही हाल था। जिसमें दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई।
जानिए मामला
जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दूसरे दिन तेज भारी वाहन से असमय लोगों को जान जा रही है। इसके बावजूद जिमेदार पुलिस इस ओर ठोस कदम नहीं उठा रही है। ऐसा ही कुछ तेज रफ्तार का कहर रविवार को जारी रहा, जिसमें बाराद्वार थाना अंतर्गत गांव मुक्ताराजा निवासी बिंदिया बरेठ पिता श्याम प्रसाद बरेठ (21), उसकी भाभी अकांक्षा बरेठ पति युवराज बरेठ (22) तथा उनकी पड़ोसी सीमा भैना पिता कैलाश भैना (21) नेशनल हाईवे में सुबह 5 बजे वॉक पर निकली थीं। पुलिस भर्ती के लिए हर रोज दौड़ लगाने निकलती थी। बिंदिया और सीमा सहेली थीं और दोनों पढ़ाई में अच्छी थीं। साथ ही दोनों आरक्षक भर्ती की तैयारी में जुटी हुई थीं। मेन रोड सड़क किनारे दौड़ रही थीं इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
Road Accident: बाइक सवार को 20 फीट तक घसीटने के बाद पलटी तेज रफ्तार कार, मौके पर ही 2 की मौत
इधर सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई। नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी और एसआई अनवर अली ने स्थिति को देखते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और मौके से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिस प्रकार से लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी, उससे चक्काजाम की स्थिति बनते नजर आ रही थी। लेकिन पुलिस की तत्परता से चक्काजाम टल गई। एक साथ तीन की मौत से मुक्ताराजा गांव में मातम छाया हुआ है। पीएम के शव परिजनों को सौंप दिया गया। ट्रक लेकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी हुई है। दूसरी घटना जैजैपुर थाना अंतर्गत गांव दतौद के पास की है। जहां ठूंठी निवासी सुराज चंद्रा भागवत कथा सुनकर वापस अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान दतौद चौक के पास ही पहुंचा था कि तेज रतार अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दी। इससे घटनास्थल पर ही सूरज चंद्रा की मौत हो गई। बाइक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।