आज के दौर में जो बाबाओं के स्कैंडल सामने आ रहे हैं, उसे लेकर महराज ने कहा कि यदि कोई एक व्यक्ति गलत कार्य करते उससे पूरे समाज को गलत नहीं समझना चाहिए। जो भी साधू संत सतमार्ग और मानव हित को लेकर कार्य कर रहे हैं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए मदद करनी चाहिए और यदि कोई उस राह की आड़ में गलत करता है तो उसे सजा दिलाने के लिए भी खड़े रहना चाहिए। आनंदम धाम की बढ़ती ख्याति और संपत्ति के बारे में सदगुरु ने कहा कि उन्हें ट्रस्ट की संपत्ति का तो उन्हें पता नहीं,
पैसे के लिए कथा वाचन न करें संत– रितेश्वर महराज ने कहा कि आज कथा वाचन व्यवसाय बनता जा रहा है। जो भी संत पैसे की लालच में कथा वाचन करते हैं वह ऐसा न करें और वह ऐसे भक्त को सच्चा कथा वाचक और ठाकुर का पुजारी नहीं मानते।
श्री आनंदम धाम का राजनीति से नाता नहीं– श्री आनंदम धाम आश्रम को भाजपा नेता संजय अग्रवाल के यहां होने का फायदा उठाने के बारे में पूछे गए प्रश्न में रितेश्वर महराज ने कहा कि संजय उनका पुत्र है। उसकी उनके प्रति आस्था है। यदि उन्हें कहीं भी कभी भी ऐसा लगा कि उसका फायदा वह किसी भी तरह का उठा रहे हैं या कोई भी उठा रहा है तो उन्हें यह आश्रम वैभव छोडऩे में छण भर की देर नहीं लगेगी।