जांजगीर चंपा

Lok sabha Chunav 2024: इस बार युवा वोटर तय करेंगे नेताओं की तकदीर, इन जिलों में बढे नए वोटर्स….देखिए वर्तमान आकड़ा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही अपने पत्ते खोल दिए हैं। अब मतदाताओं की निगाहें कांग्रेस की ओर है कि वो प्रत्याशियों की घोषणा कब तक करेगी।

जांजगीर चंपाMar 04, 2024 / 01:14 pm

Khyati Parihar

Lok sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही अपने पत्ते खोल दिए हैं। अब मतदाताओं की निगाहें कांग्रेस की ओर है कि वो प्रत्याशियों की घोषणा कब तक करेगी। इधर मार्च के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आचार संहिता लगने की बात सामने आ रही है। इसको लेकर लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी जोर-शोर से शुरू हो गई है। पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार आठों विधानसभा में वोटर्स की संख्या 1.49 लाख बढ़ गई है। इस बार सांसद चुनने के लिए 20 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे।
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा के चुनाव जांजगीर-चांपा लोकसभा के अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, बिलाईगढ़ और कसडोल आठ विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 18 लाख 95 हजार 232 थी। वहीं वर्तमान में अब आठों विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 1 लाख 49 हजार 179 बढ़कर 20 लाख 44 हजार 411 पहुंच गई है। हालांकि मतदाताओं की संख्या अभी और बढ़ सकती है। अभी भी नाम जोड़ने का काम जारी है जो एकाथ हफ्ते तक चलता रहेगा। बहरहाल बीजेपी के द्वारा जांजगीर-चांपा लोकसभा के लिए कमलेश जांगड़े को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसी के साथ ही जिले में चुनावी सरगर्मियां और तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें

पिता बनने से पहले ही युवक ने तोडा दम, डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हुई बाइक…ग्रिल में टकराने से फटा पेट

95 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव में इस बार प्रत्याशी चुनावी खर्च में अधिकतम 95 लाख रुपए ही खर्च कर पाएंगे। चुनाव आयोग ने खर्च की सीमा तय कर दी है। पिछले बार यह 75 लाख रुपए थी। पिछले दिनों कलेक्टोरेट में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक भी आयोजित हुई जिसमें प्रचार-प्रसार सामग्री सहित खाने-पीने के विभिन्न सामानों, टेंट, बैंड-बाजा, डीजे, होटल एवं वाहनों के किराया निर्धारण पर चर्चा की गई और मानक दर तय किया गया।
जानिए किस विधानसभा में कितने वोटर्स

विधानसभा – वोटर्स 2019 – 2024
अकलतरा – 208129 – 226004
जांजगीर-चांपा – 208068 – 218200
सक्ती – 201760 – 216347
चंद्रपुर – 218620 – 237190
जैजैपुर – 234429 – 251973
पामगढ़ – 199653 – 222954
बिलाईगढ – 283557 – 305266
कसडोल – 341016 – 366477
योग -1895232 – 2044411
(आंकड़े 07.02.2024 की स्थिति में)
यह भी पढ़ें

Lok sabha Chunav 2024: BJP के बाद कांग्रेस आज करेगी उम्मीदवारों की पहली सूची! रेस में ये नाम सबसे आगे, देखें

संबंधित विषय:

Hindi News / Janjgir Champa / Lok sabha Chunav 2024: इस बार युवा वोटर तय करेंगे नेताओं की तकदीर, इन जिलों में बढे नए वोटर्स….देखिए वर्तमान आकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.