यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में KG से PG तक की शिक्षा मुफ्त… राहुल गांधी ने कांकेर में किया बड़ा एलान जिससे यहां कानून व्यवस्था बनाने में सुविधा होगी। वहीं दूसरी तरह से रायपुर बार्डर है। जिसके लिए तय थानों के बल के अलावा एसडीओपी पोस्ट का निर्माण जरूरी माना जा रहा है। इस हिसाब से अब जिले में एसडीओपी पदों की संख्या तीन हो जाएगी। एक तो जांजगीर, दूसरा चांपा व तीसरे क्रम में शिवरीनारायण को शामिल किया गया है। हालांकि जिला मुख्यालय से ही अकलतरा व अन्य क्षेत्रों को कवर किया जाता है, लेकिन अब तीन स्थानों में एसडीओपी बैठेंगे। जिससे क्षेत्र की कानून व्यवस्था संचालित की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : कांकेर में राहुल गांधी बोले – कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति जनगणना कराएंगे.. देखें Video यह मिलेगा फायदा विभागीय सूत्रों की माने तो शिवरीनारायण में एसडीओपी कार्यालय खुलने से कई फायदे होंगे। एक तो अन्य एसडीओपी जिनके जिम्मे कई थानों का बोझ होता था वह कम हो जाएगा। वहीं काम काज व अपराधों की समीक्षा शिवरीनारायण में ही हो जाएगी। इसके अलावा एसडीओपी स्तर का जो भी काम होगा वह शिवरीनारायण में ही संचालित होगी। उस क्षेत्र के थानों के कर्मचारियों को जिला मुख्यालय आने से मुक्ति मिल जाएगी।