नैला दुर्गोत्सव: मां दुर्गा की दिव्य छबि के आज से होंगे दर्शन
जांजगीर-चांपा. मां के दिव्य छबि के दर्शन के लिए तृतीया तिथि से तैयारी थी लेकिन अब चतुर्थी तिथि से लोगों को मां के दिव्य छबि के दर्शन होंगे। इसके लिए पिछले ३६ घंटे से लगातार बिना रुके काम जारी है। स्वर्ण कमल पर विराजित मां दुर्गा की ३५ फीट प्रतिमा बनाई गई है। जहां मां की प्रतिमा के ऊपर चांदी की छत्र मां की दिव्य छबि पर चार चांद लगा रही है। इसके अलावा ११० फीट ऊंचा दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर बना भव्य पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा मुंबई की लाइटिंग भी विशेष आकर्षण रहेगी। नैला के दुर्गोत्सव को लेकर लोगों में उत्सुकता इतनी है कि अभी भी यहां भारी भीड़ पहुंच रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पार्किंग के अलग से इंतजाम किए गए हैं।
पहली बार लोकल कलाकारों ने बनाई है प्रतिमा
मां दुर्गा की ३५ फीट ऊंची प्रतिमा को इस बार प्रदेश के ही कलाकारों ने आकार दिया है। भटगांव के कलाकारों ने मिट्टी से प्रतिमा तैयार की है। अब मां का विशेष हीरे-मोती से श्रृंगार कोलकाता के कलाकार कर रहे हैं। इसके अलावा डोम पंडाल के भीतर मुंबई की लाइटिंग लगाई जा रही है। विशाल झूमर बनाया गया है। बता दें, नैला के दुर्गोत्सव के दर्शन के लिए तृतीया तिथि को शुरु करने की तैयारी की गई थी। इसके अलावा दिन-रात काम किया जा रहा है लेकिन काफी भव्य काम होने से समय लग रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि उम्मीद है कि रात तक तैयारी पूरी हो जाएगी। ऐसे में रात को ही भक्तों के दर्शन करने दे दिया जाएगा। चतुर्थी तिथि से पूरे समय भक्त दर्शन कर पाएंगे।