जांजगीर चंपा

अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, हत्या का आरोपी गिरफ्तार

बम्हनीडीह के डिपरीपारा में एक प्रौढ़ की हत्या की गुत्थी सारागांव पुलिस ने सुलझा ली है। वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि उसके रिश्तेदार ने ही जमीन संबंधित विवाद के चलते मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

जांजगीर चंपाOct 21, 2022 / 09:00 pm

Sanjay Prasad Rathore

अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, हत्या का आरोपी गिरफ्तार

बम्हनीडीह। बम्हनीडीह पुलिस के अनुसार लक्ष्मण सबरिया ने गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिताजी बालाराम सबरिया १८ अक्टूबर की शाम 7 बजे घर से निकला था। जो १९ अक्टूबर तक वापस नहीं आया था। गांव वालों के माध्यम से डिपरीपारा में अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त होने पर अपने पिता के घर वापस नहीं होने से उसी का ही शव होने की आशंका पर डिपरीपारा गया। शव को देखने पर प्रार्थी द्वारा अपने पिता बालाराम सबरिया के रूप में पहचान की। जिसके सिर पर गंभीर चोंट लगा होना एवं किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करना प्रतीत हुआ। प्रार्थी के पिताजी का पारिवारिक भाई शंकर गोंड़ के साथ 4-5 दिन पूर्व जमीन के कब्जे को लेकर झगड़ा हुआ था। जिससे उसी के द्वारा हत्या करने की आशंका होने पर मौके पर मर्ग जांच कर धारा 302, 201 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए संदेही शंकर गोंड़ को उसके घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर बम्हनीडीह पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई। जहां आरोपी शंकर गोंड़ को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुये ईंट के टुकड़ा से मारने पर गिर जाने से गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट के टुकड़े को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी शंकर गोंड़ (४०) निवासी वार्ड नंबर 12 फोकटपारा बम्हनीडीह को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। आरोपी को त्वरित गिरफ्तार कर हत्या के प्रकरण का खुलाशा करने में निरीक्षक सुनिता नाग बंजारे का योगदान रहा।

Hindi News / Janjgir Champa / अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.