यह भी पढें : कैसे दूर होगी इन किसानों की परेशानी ? अब तक नहीं मिला ₹45 करोड़ का मुआवजा, प्रशासन ने अपनाया लापरवाही भरा रवैया अपराध के बढ़ते मामले में दागदार जांजगीर चांपा जिले में एक नई कहानी जुड़ गई है। पुलिस की छवि धूमिल करने वाले कोई और नहीं बल्कि जिले की जनता ही है। कहीं बदले की भावना ने बीते तीन माह में 8 लोगों की अवैध शराब से जान चली गई। वहीं लोग बड़ी रकम देखकर लूट की झूठी कहानी भी गढ़ी जा रही है।
यह भी पढें : G-20 Summit 2023 : बस्तर की कोदो, कुटकी और रागी का स्वाद उठाएंगे अतिथि देशों के राष्ट्राध्यक्ष, इन मिलेट्स को लेकर दिल्ली रवाना हुआ प्रतिनिधिमंडल अकलतरा के एक मामले में बुधवार को लूट की बड़ी कहानी गढ़ी गई। जिसमें तथाकथित पीड़ित ही आरोपी निकल गया। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि प्रार्थी राखी राम कश्यप निवासी सिंधुल हाल मुकाम अकलतरा चौक थाना अकलतरा 6 सितंबर को थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने दुकान ट्रेडिंग कंपनी में बुधवार की सुबह 9 बजे खोलकर बैठा था। तकरीबन 10.45 बजे दो व्यक्ति हेलमेट लगाकर आफिस अंदर घुस गए तथा कट्टा दिखाकर मिर्च पाउडर डालकर 6.60 लाख रुपए नगदी रकम को लूटकर ले गए।
यह भी पढें : Good News : नवा रायपुर में बनेगा CG होलसेल मार्केट हब, 1500 एकड़ में होगा तैयार, अस्पताल, फूड जोन और बैंक की होगी सुविधा मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 392, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आसपास के लोगों को घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ की गई।
जो प्रार्थी राखीराम के बयान एवं रिपोर्ट में विरोधाभाष होने से ट्रेडिंग कंपनी के मालिक ब्यास कश्यप के कथन से आरोपी प्रार्थी राखीराम के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट संदेहास्पद एवं झूठा प्रतीत होने पर आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई जो अपने दो अन्य साथी के साथ मिलकर अपराधिक षडयंत्र कर कंपनी के मालिक व्यास कश्यप के पैसा को गबन करने के नीयत से लूटपाट की घटना को अंजाम दिलवाना पाया गया। तयशुदा प्लान के मुताबिक काम होने से नगदी 2.60 लाख रुपए को अपने साथी को देना तथा 4 लाख रुपए को आरोपी प्रार्थी द्वारा अपने घर में रख लिया।
यह भी पढें : CG Election 2023 : 14 सितंबर को PM मोदी के छत्तीसगढ़ आने की संभावना, रायगढ़ में कर सकते हैं जनसभा को संबोधित जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। विवेचना के दौरान धारा 420, 409, 120 बी, 177, 182 भादवि जोड़ी गई है। उक्त कार्रवाई में डीएसपी जांजगीर शैलेन्द्र पांडेय निरीक्षक सत्यकला रामटेके सउनि अरुण सिंह, आर. प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र घृतलहरे, बृजपाल बर्मन का योगदान रहा।