CG Paddy Purchase: गौरतलब है कि जिले में जिला प्रशासन और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के द्वारा 129 धान खरीदी केन्द्रों पर माइक्रो एटीएम की सुविधा
किसानों को इस बार दी जा रही है। माइक्रो एटीएम के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को खरीदी केंद्र में ही सुविधा का लाभ मिलेगा।
माइक्रो एटीएम के माध्यम से किसान धान खरीदी केंद्र समिति में ही धान बेचते ही उपज की राशि में से 10 हजार तक का तत्काल भुगतान ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि उपार्जन केंद्रों में धान बेचने के बाद किसानों के खाते में 72 घंटे के भीतर धान बिक्री की रकम जमा हो जाती है। ऐसे में किसान गांव में ही उपार्जन केंद्र में जाकर जरूरत पड़ने पर 10 हजार रुपए निकाल सकेंगे।
CG Paddy Purchase: ऐसे मिलेगा लाभ
प्रशासन द्वारा इस बार धान खरीदी केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है। माइक्रो एटीएम की व्यवस्था भी खास है। माइक्रो एटीएम के माध्यम से धान खरीदी केंद्र पर ही किसान को अपनी उपज बेचने के बाद 10 हजार रुपए तक का भुगतान किया जा सकेगा। इसके लिए किसान को अपना कार्ड लाना होगा। कार्ड के माध्यम से भुगतान और जमा भी किसान आसान तरीके से कर सकते हैं। इसको लेकर जिले के धान खरीदी केन्द्रों में माइक्रो एटीएम की व्यवस्था की जा रही है।
दो दिन बाद बढ़ेगी केंद्रों में धान की आवक
खरीदी केंद्रों में शनिवार और रविवाद को खरीदी बंद रहेगी। इसके बाद सोमवार से धान खरीदी फिर से शुरू हो जाएगी। खरीदी केंद्रों में दो दिन बाद धान बेचने के लिए किसानोें के द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन टोकन कटवाया जा रहा है। दो दिन बाद खरीदी केंद्रों में धान की आवक बढ़ने की उम्मीद है। माह के अंत तक सभी केंद्रों में धान की आवक होगी।