यह भी पढ़ें
IT Raid : छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, कारोबारी के 50 ठिकानों से निकला 4 करोड़ ब्लैक मनी, जांच अब भी जारी…
शिकायत में सच्चिदानंद उर्फ संजय शर्मा ने बताया कि बाबा सुल्तान मिर्जा तांत्रिक मास्टर टीवी समाचार में तंत्र-मंत्र के द्वारा शादी विवाह का तुरंत समाधान के लिए प्रचार किया जा रहा है। विगत कई महिनों से इसका समाचार अखबार व टीवी में देखने के बाद में सच्चिदानंद उर्फ संजय शर्मा शादी-विवाह के विषय में इसके मोबाईल नम्बर डायल कर इसे अपनी समस्या का समाधान के लिए मोबाईल से 30 नवम्बर को बात किया व अपनी समस्या का समाधान के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने 3 घंटे के अंदर आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा कहते हुए नर्गिस के एकाऊंट नम्बर रसीद संलग्न है।
यह भी पढ़ें
Ayushman Bharat Card : घर बैठे बन सकेगा आयुष्मान कार्ड, इन जरूरी दस्तावेजों से भरें ऑनलाइन फॉर्म..
30 नवम्बर को ग्राहक सेवा केन्द्र से नर्गिस के अकाऊंट में 5 हजार 2 सौ रुपए भेज दिया, लेकिन इसके द्वारा किसी प्रकार की समस्या का समाधान नहीं किया गया। इसके बाद मोबाईल नम्बर से बात करने पर गाली-गलौच किया गया। फिर बाद में फोन उठाना ही बंद कर दिया। इससे परेशान होकर शिकायकर्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए कहा कि इस तांत्रिक मास्टर किंग खान बावा सुल्तान मिर्जा बहुत बड़ा फ्राड व धोखेबाज व्यक्ति है। इसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।