नवागढ़ थाना अंतर्गत गांव किरीत निवासी मुकेश धीवर ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपनी पीड़ा को बताते हुए कीटनाशक दवा पीने का वीडियो बनाया और आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने वीडियो में अपनी पत्नी के साथ हुए अनबन के लिए माफी मांगते हुए परिजनों से भी माफी मांगी और खेत के बीच में कीटनाशक पी लिया। मुकेश ने 8 साल पहले गांव की ही एक युवती से लव मैरिज किया था। कुछ दिन पहले उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उसकी पत्नी घर छोड़कर अपने दो बच्चों को साथ लेकर चली गई।
पत्नी से दूर होकर पति अपने परिजनों से भी विवाद किया। पत्नी को मनाने की कोशिश कीए इसके बाद भी रिश्तों में सुधार नहीं आने पर युवक ने अपनी जीवन समाप्त करने की (Live video of Suicide) ठान ली और 15 सितबर को खेत में कीटनाशक दवा लेकर पंहुचा। जहां युवक ने अपना मौसा सहित परिवार के लोगों को अपनी पीड़ा बताई और अपनी पत्नी को भी अपने दिल की बात बताई।
समझाने की कोशिश की पर नहीं मानी पत्नी
मुकेश धीवर ने जहर पीने से पहले अपनी पत्नी को बार-बार समझाने की कोशिश भी किया और कहा इस वीडियो को देखने के बाद अपने प्यार का एहसास होने की उमीद जताई। वीडियो को बनाया। इसके बाद परिजनों को भेज दिया। वीडियो को देखने के बाद परिवार के लोग खेत में पहुंचे और (Live video of Suicide) गंभीर युवक को उपचार के लिए नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। कोतवाली ने शून्य पर मर्ग कायम कर लिया है।Live video of Suicide: बताई अपनी दो इच्छा
मैं तुम्हारे बगैर नहीं जी सकता। मरने से पहले मेरी दो इच्छा है, अगर मैं मर गया तो जिस जगह जहर पीया हूं, वहीं इंतजार करूंगा। दूसरी इच्छा- तुम्हारी गोद पर सिर रखकर मरना चाहता हूं।’ यह भी पढ़ें
CG Suicide News: सुकमा में CRPF के हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर की खुदकुशी, असम का था निवासी, 20 दिन में 4 की मौत
छत्तीसगढ़ी में उसने कई बातें कही
वीडियो में उसने छत्तीसगढ़ी में कई बातें कही… उसने कहा कि, ‘पाय लागी मौसा, बेटा समझ के कोई भी गलती हुई हो तो माफ कर देना। इसके अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं है और उसको (पत्नी) भी सुना देना। वो भी अलग रहना चाहती है, तो रह सकती है। मैं परेशान हो चुका हूं। तुमको घर के लोग (Live video of Suicide) नहीं दिखाएंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर तुमको वीडियो मिल जाएगा।’ ‘ऐसी बात नहीं है कि दोनों बच्चों को मैं नहीं पाल सकता, पाल सकता हूं, लेकिन तुमने ऐसा क्या किया है, उसको मैं नहीं जानता। तुम दिमाग से सोचती हो, लेकिन मैं दिल से सोचता हूं। मैंने कहा था कि, तुम मुझे छोड़ोगी तो मैं मर जाउंगा। मैं तुम्हें नहीं छोड़ रहा था, लेकिन तुम ही मुझे छोड़ दी। मुझे माफ करना’