जांजगीर चंपा

युवक का रास्ता रोककर मारपीट, हाथ-पांव तोड़ा, आठ हजार रुपए भी लूटा

Janjgir Loot : पेपर बांटकर आ रहे युवक का रास्ता रोककर पुराने विवाद पर युवकों ने मारपीट की साथ ही आठ हजार रकम की भी लूट (Loot) की। मामले में पुलिस ने लूट (Loot) का मामला दर्ज करने की बजाए मारपीट का मामला दर्ज किया है।

जांजगीर चंपाJul 23, 2019 / 05:58 pm

Vasudev Yadav

युवक का रास्ता रोककर मारपीट, हाथ-पांव तोड़ा, आठ हजार रुपए भी लूटा

जांजगीर.चांपा। पुराने विवाद को लेकर पेपर बांटकर आ रहे युवक का रास्ता रोककर आरोपी ने न केवल युवक के हाथ-पांव तोडे, बल्कि उसके पास रखे 8 हजार रुपए भी लूट (Loot) लिया। पीडि़त ने जब मामले की रिपोर्ट लिखाने सारागांव गया तब पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर दी। मामले में लूट (Loot) की धारा लगाने के बजाए केवल मारपीट (Assault Case) की धारा लगाकर कार्रवाई की खानापूर्ति कर दिया। इस मामले में पुलिस पर आरोपी से मोटी रकम लेने के आरोप भी लग रहे हैं। इस संबंध में जांच अधिकारी का कहना है कि लूट की बात स्पष्ट नहीं हुई जिसके चलते मारपीट की धारा लगाई गई है।
यह भी पढ़ें
किसान के खाते से फर्जी तरीके से 56 हजार रुपए पार, थाने में पुलिस को बताई ये बात…

सारागांव पुलिस के अनुसार रामनारायण धीवर पिता तीज राम 28 वर्ष 14 जुलाई को पेपर बांटकर मुड़पार की ओर से अपने गांव अफरीद लौट रहा था। इसी दौरान अफरीद के अमरैया के पास पहुंचा था। इसी दौरान अफरीद निवासी द्वास राम भैना पिता चंदूलाल रामनारायण का रास्ता रोककर रुपए पैसे के लेन-देन के पुराने विवाद को लेकर मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं उसका हांथ-पांव भी तोड़ दिया। इतने में भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसके जेब में रखे 8 हजार रुपए को लूट (Loot) लिया।

यह भी पढ़ें
खेत में काम करने गए किसान की नजर पेड़ पर पड़ी तो उड़ गए होश, बेटों को हुई खबर तो दौड़े-भागते पहुंचे खेत

रामनारायण ने मामले की रिपोर्ट सारागांव थाने में दर्ज कराई है। मामले की जांच करते हुए सारागांव के प्रभारी एएसआई चंदन सिदार ने लूट की रिपोर्ट न लिखकर मात्र मारपीट की धारा के तहत जुर्म दर्ज किया और मामले को हल्के में लेकर छोड़ दिया। पीडि़त रामनारायण ने बताया कि वह पेपर से वसूल की गई रकम आठ हजार रुपए लेकर आ रहा था। जिसे आरोपी ने लूट (Loot) लिया। इसमें धारा 394 के तहत कार्रवाई की जानी थी, लेकिन एएसआई चंदन सिदार पर आरोप लगा है कि आरोपी से 20 हजार रुपए लेकर लूट (Loot) की धारा को विलोपित कर दिया। इस बात की पुष्टि तब हुई तब आरोपी ने गांव के एक ब्याज चलाने वाले व्यक्ति से 20 हजार रुपए कर्ज लेकर उक्त राशि को दी है। आरोपी ने साफ कहा कि इतनी रकम को थाना प्रभारी को देना है।
लूट (Loot) की बात पुष्टि नहीं हुई। आरोपी के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। रकम की लेने की बात बेबुनियाद है- चंदन सिदार, एएसआई, प्रभारी थाना सारागांव

मेरे नालेज में इस तरह की बात नहीं आई है। यदि ऐसा है तो मामले की जांच कराई जाएगी और थाना प्रभारी को तलब किया जाएगा- मधुलिका सिंह, एएसपी

Hindi News / Janjgir Champa / युवक का रास्ता रोककर मारपीट, हाथ-पांव तोड़ा, आठ हजार रुपए भी लूटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.