पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवारी बाजार के पास खुले कुआं मेें एक युवक की लाश होने की सूचना पुलिस को मिली। सबसे व्यस्ततम क्षेत्र के कुआं में लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। कोतवाली पुलिस के साथ नगर सेना की टीम मौके में पहुंची। पहले तत्काल शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान शहर के योगेश शर्मा में रूप में किया गया। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां पीएम बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।
घटना की जानकारी परिजनों को होने पर तत्काल मौके पर पहुंचे। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। योगेश शर्मा ठेकेदारी का काम करता था। उसे सुबह पास के एटीएम से पैसा निकालते भी कुछ लोगों ने देखा है। कुआं के अंदर उसकी लाश मिलने से कई सवाल उठने लगे हैं। हालांकि पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई।
यह भी पढ़ें