नवागढ़ पुलिस के अनुसार गिद्धा निवासी दिलीप कुमार रात्रे पिता गंगाराम अपने दो बेटियों को छात्रावास छोड़ने बाइक से बरगांव की ओर जा रहा था। बाइक में चार लोग सवार थे। वे खपरीडीह के पास पहुंचे ही थे कि एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर के चालक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक चालक सड़क किनारे छिटककर गिर गए। इससे बाइक चालक दिलीप कुमार रात्रे के सिर में गंभीर चोटें आई। वहीं बाइक में सवार तीन अन्य लोगों को भी चोटें आई। चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया। जिसमें दिलीप को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें