बताया जा रहा है कि दो युवक नशा करने के बाद रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान रेलवे ट्रैक में मेल आ गई। इसकी चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कोसमंदा निवासी भानू साहू अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ बुधवार की रात घर से बाहर घूमने निकले थे। रात में कोसमंदा स्थित रेलवे ट्रेक के पास अपनी बाइक को रख घूम रहे थे। दोनों शराब के नशे में थे।
यह भी पढ़ें
2 नाबालिग लड़कियां एक-दूसरे से करना चाहते थे शादी, नहीं हुए एक तो एकसाथ झूल गए फांसी पर
बुधवार की रात करीब 11.30 बजे वापस रेलवे ट्रैक के पास दोनों दोस्त पहुंचे। रेलवे ट्रैक में मालगाड़ी ऊपर चढ़कर पार कर दूसरे ट्रैक पर पहुंच गए। इसी दौरान दूसरे रेलवे ट्रैक में मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन आ रही थी। जिसकी चपेट में दोनों दोस्त आ गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शव क्षत-विक्षत हो गए। कई अलग-अलग टुकडे़ में बंट गए। फिलहाल पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, भानु साहू नशे का आदी था, जबकि उसका दोस्त अनुराग उसके साथ में ही रहता था। सुचना पर पहुंची चांपा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह हादसा है या आत्महत्या फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।