आपको बता दें कि, सूदखोरी के फेर में फंसकर लोग एक-एक कर अपनी जान गवां रहे हैं। जिले में सूदखोरी का मकड़जाल इतना फैल चुका है कि ब्याज न पटा पाने के फेर में लोग खुदकुशी कर रहे हैं। लेकिन एक मामला उलटकर सामने आया। जिसमें एक युवक ब्याज में इतने पैसे दे चुका था कि उसके पैसे कोई वापस नहीं कर रहा था। इससे क्षुब्ध होकर युवक ने जहर पी गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अमन कौशिक की मौत के बाद पूरा शहर स्पब्ध था। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिरकार शहर में सूदखोरी करने वालों की संया इतनी कैसे बढ़ रही है। नतीजा अब एक- एक कर सामने आते जा रहा है। एक ऐसे ही मामले का पटाक्षेप सोमवार को हो गया।
अमन कौशिक की मौत
सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार प्रार्थी सतेंद्र पाटनवार निवासी कोरिया हाल मुकाम द्वारिका सेक्टर 18 दिल्ली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी अनुराग राठौर, अंशुल गुहा एवं तीन अन्य लोगों को प्रार्थी का भांजा अमन कौशिक ने कुल 1 करोड़ 60 लाख रुपए उधार दिया था। जिसे वापस मांग करने पर आरोपियों (Janjgir Champa News) के द्वारा वापस न कर धोखाधड़ी कर दिए तथा अमन कौशिक को आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करने लगे। अमन कौशिक के द्वारा आरोपियों के धोखाधड़ी और प्रताड़ना से तंग आकर 10 सितंबर को आत्महत्या करने के लिए जहर सेवन कर लिया था। जिसे उपचार के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती किए थे। जहां अमन कौशिक की मौत हो गई थी। मामले की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध कायम कर विवेचन में लिया गया। दौरान विवेचना अमन कौशिक की मृत्यु हो जाने पर प्रकरण में धारा 108, 111, 2 क जोड़ी गई। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें
Dantewada Crime News: बाबू और चौकीदार ने भर्ती परीक्षा की बदल दी आंसर शीट, 25 लाख में हुआ था सौदा, 5 गिरफ्तार
अमन कौशिक की मौत के बाद फरार हो गए थे आरोपी
अमन कौशिक की जैसे ही मौत हुई वैसे ही इस मामले से जुड़े आरोपी लोग घटना दिनांक से चुपके से फरार हो गए थे। जिसमे से आरोपी अनुराग राठौर, अंशुल गुहा को मुखबिर सूचना से पकड़ा। जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर मृतक से रकम लेकर धोखाधड़ी करना एवं उसको आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करना, अपना जुर्म स्वीकार किया। जिस पर 30 सितंबर को दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल व थाना स्टॉफ का योगदान रहा।Janjgir Champa News: ये हैं आरोपी
अनुराग राठौर पिता पुरषोत्तम राठौर निवासी खोखरा हाल मुकाम पुराना सिंचाई कलोनी जांजगीर अंशुल गुहा पिता सुब्रत गुहा निवासी पुराना सिंचाई कलोनी के पीछे जांजगीर थाना जांजगीर आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 34 भादवि 108, 111, 2, क बीएनएस के तहत की गई कार्रवाई