पुलिस के अनुसार रमेश अहिरवार निवासी पुराना थाना अकलतरा के पास के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पत्नी सुखमनी बाई 15 अगस्त की शाम 7 बजे घर से निकली थी। उसके बाद वह रात में घर वापस नहीं आई तो परिजन के द्वारा आस पास मे पता तलाश की गई लेकिन सुखमनी बाई का कहीं पता नहीं चला। 16 अगस्त की सुबह को 10 बजे पता चला कि सुखमनी बाई खोड़ जाने वाले रोड किनारे आंगनबाड़ी के पास बेहोश हालत में पड़ी थी।
सूचना पर उसके लड़का के जाकर देखा तो सुखमनी बाई आंगनबाड़ी के पास रोड किनारे घास के बीच में पड़ी थी। उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका का गला दबाकर हत्या करना पाए जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा में धारा 103-1 कायम कर विवेचना मे लिया गया।
माता-पिता की मौत का जिम्मेदार मानता था आरोपी
हत्या जैसे घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए थाना स्तर से तत्काल टीम गठित की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 15 अगस्त की ही रात 8.30 बजे शराब के नशे में अकलतरा के सूरज बंजारे के साथ घूमते हुए पुराना थाना अकलतरा की ओर जाते देखा गया था।
इस पर सूरज बंजारे को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ की गई। जिस पर सूरज ने बताया कि उसके माता-पिता को जादू-टोना करके सुखमनी ने मारा है। इसी रंजिश पर उसने सुखमनी बाई का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी । पुलिस ने आरोपी सूरज बंजारे 28 निवासी गुरूघासीदास मोहल्ला अकलतरा को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।