जांजगीर चंपा

Janjgir Champa: कमरे में इस हाल में मिली युवक की लाश, देखकर लोगों के उड़े होश, भाई मौके से फरार

Janjgir Champa Crime News: घर के कमरे से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। घटना चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी की है। मामले के बाद से मृतक का बड़ा भाई मौके से फरार बताया जा रहा है।

जांजगीर चंपाMar 06, 2024 / 02:08 pm

Khyati Parihar

हत्या के आरोपी को पकड़ा

CG Crime News: घर के कमरे से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। घटना चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी की है। मामले के बाद से मृतक का बड़ा भाई मौके से फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक सिवनी के ब्रम्हचौक निवासी संतोष बरेठ की है। जिसकी उसी के घर के कमरे में लाश मिली है और शरीर पर चोट के निशान भी बताए जा रहे हैं। फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर लाश को रात में ही अस्पताल भेज दिया। मंगलवार 5 मार्च को परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: भूपेश बघेल या कोई और.. राजनांदगांव सीट से कांग्रेस किसे देगी टिकट, रेस में ये नाम सबसे आगे

बताया जा रहा है कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा। अभी पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। इधर बीती देर रात लाश मिलने के बाद से ही मृतक का बड़ा भाई मौके से फरार बताया जा रहा है। गांव में चर्चा है कि आय दिन मृतक में घर में कुछ न कुछ विवाद होता रहता था, क्योंकि मृतक भी खुद नशे का आदि था। घटना के पूर्व भी कुछ विवाद की स्थिति होने की आशंका है। अचानक संतोष की लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टिया यह मामला हत्या जैसे प्रतीत हो रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला स्पष्ट हो पाएगा।
पुलिस इस प्रकरण में विभिन्न पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल जांच जारी है। – नरेश पटेल, थाना प्रभारी चांपा

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ की इस सीट पर 2004 से जीत दर्ज करते आ रही भाजपा, इस बार क्या कांग्रेस को मिलेगा मौका? देखिए चुनावी रिपोर्ट

Hindi News / Janjgir Champa / Janjgir Champa: कमरे में इस हाल में मिली युवक की लाश, देखकर लोगों के उड़े होश, भाई मौके से फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.