यह भी पढ़ें
Janjgir Champa: पुलिस थाने के पास चल रहा था बेगम-बादशाह का खेल, छापामार कार्रवाई में 10 पकड़ाएं
मरीजों और डॉक्टर-स्टाफ को हो रही समस्या
CG Hospital Problem: अस्पताल की ऐसी स्थिति पानी निकासी की व्यवस्था बनाने में लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है तो दूसरी ओर विभागीय उदासीनता भी एक वजह है। वह इसलिए क्योंकि वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर हो चुका है। इसको देखते हुए ही शासन के द्वारा यहां करीब ढाई करोड़ की लागत से नया अस्पताल भवन बनवाया गया है। भवन पूर्ण हो चुका है और महज दो-चार दिन का काम ही बचा होगा। लेकिन इसे पूरा कराने के लिए किसी तरह का जोर ठेकेदार के ऊपर नहीं डाला जा रहा है। अगर नए भवन में अस्पताल शिफ्ट हो जाता है तो ऐसी किसी भी तरह की समस्याओं से मरीजों और डॉक्टर-स्टाफ को जूझना नहीं पड़ेगा। बल्कि मरीजों को बढिय़ा सुविधा मिलती। बहरहाल अभी तो मरीज-परिजनों को भुगतना पड़ रहा है।