जांजगीर चंपा

पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस ने पिकअप को रोकवाया, अंदर झांककर देखा तो उड़ गए होश, दो लाख रुपए का गुटखा, गुड़ाखू व सिगरेट जब्त

Black marketing: एक पिकअप से करीब दो लाख रुपए का गुटखा, बीड़ी, गुड़ाखू व सिगरेट सहित अन्य सामान पुलिस ने जब्त किया। अवैध कारोबार के मामले में पुलिस ने चालक सहित दो दुकानदार के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

जांजगीर चंपाMay 21, 2020 / 05:50 pm

Vasudev Yadav

पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस ने पिकअप को रोकवाया, अंदर झांककर देखा तो उड़ गए होश, दो लाख रुपए का गुटखा, गुड़ाखू व सिगरेट जब्त

जांजगीर-चांपा. लॉकडाउन में गुटखा, बीड़ी, सिगरेट की कालाबाजारी जोरों पर है। मंगलवार की देर शाम चांपा पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि मेटाडोर सीजी 10 आर 0259 माजदा वाहन के अंदर गुड़ाखू, गुटखा, सिगरेट काफी मात्रा में लेकर बिलासपुर से चांपा श्रीराम जनरल स्टोर्स के पास उतारने की तैयारी है।
सूचना पर पेट्रोलिंग पर गए पुलिस द्वारा वाहन को देखते हुए चालक राम हरि कश्यप के द्वारा श्रीराम जनरल स्टोर्स के मालिक सुनील धमेचा के यहां उतरवाया जा रहा था। जहां पर सुनील धामेचा खड़ा हुआ था। वाहन को चेक करने पर काफी मात्रा में गुड़ाखू, गुटखा, पाउच, सिगरेट बीड़ी था। जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख 19 हजार 730 बताई जा रही है। इसके संबंध में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात दुकान मालिक व चालक को कहा गया। जिस पर उन्होंने फोटोकापी के अलावा कुछ दस्तावेज नहीं बता सका।
यह भी पढ़ें
लॉकडाउन के दौरान पुलिस की दबिश, 84 पाऊच महुआ शराब जब्त, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि उक्त माल को बिलासपुर से होलाराम राजकुमार के मालिक मुरली के द्वारा सामान लोड कराया गया और श्रीराम जनरल स्टोर्स के मालिक सुनील धामेचा के यहां माल उतरवाना बताया। दुकान मालिक सुनील धामेचा व चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला। जिस पर पुलिस ने बिलासपुर दुकान संचालक मुरली, चांपा श्रीराम जरनल स्टोर्स के संचालक सुनील धामेचा व चालक रामहरि के खिलाफ धारा 188, 269, 34, 3 महामारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पांच बजे के बाद भी खुला था दुकान
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन है। जिले में दुकान सुबह 7 से 5 बजे तक खुला रहता है। लेकिन चांपा का श्रीराम जनरल स्टोर्स 8 बजे तक खुला था। पुलिस ने बताया कि जब्तशुदा सामान को प्रतिबंधित किए हैं फिर भी आरोपियों द्वारा बिलासपुर से माल भेजकर चांपा में माल उतरवाया जा रहा था। आरोपी चालक द्वारा माल का परिवहन किया जा रहा था।

लॉकडाउन में जिले की यह पहली बड़ी कार्रवाई
लॉकडाउन शुरू होते ही व्यापारियों का मुनाफाखोरी शुरू हो गया था। 125 रुपए के गुटखा को 500 से 600 रुपए तक बेचा जा रहा था। वहीं 22 रुपए के गुड़ाखू को 150 रुपए पहुंच गया था। इसके बाद भी जिले में अफसरों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा था। मंगलवार को पहली बार जिले में इतनी बड़ी मात्रा में कार्रवाई की गई।

Hindi News / Janjgir Champa / पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस ने पिकअप को रोकवाया, अंदर झांककर देखा तो उड़ गए होश, दो लाख रुपए का गुटखा, गुड़ाखू व सिगरेट जब्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.