जांजगीर चंपा

दोस्त ने बनाया मर्डर का प्लान, पत्थर से सिर कुचलकर लाश को लगाया ठिकाना, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Janjgir-Champa Murder Case : पुरानी रंजिश पर हत्या करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जांजगीर चंपाAug 16, 2023 / 01:06 pm

Kanakdurga jha

पुरानी रंजिस के चलते कर दी दोस्त की हत्या

Janjgir-Champa Murder Case : पुरानी रंजिश पर हत्या करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिर पर पत्थर से मारकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार थाना सक्ती के गुम इंसान करण दिव्य निवासी सिंघनसरा की पतासाजी की जा रही थी। परिजनों एवं दोस्तों से पूछताछ किया गया। इसी दौरान संदेही रामेश्वर दिव्य उर्फ तुलाराम दिव्य एवं दोस्तों से मनोवैज्ञानिक ढंग से सख्ती से पूछताछ करने पर रामेश्वर ने बताया की पूर्व में करण दिव्य के साथ झगडा विवाद हुआ था तथा उसका मोबाईल डेढ़ माह पूर्व चोरी हुआ था, जो उसे करण दिव्य पर शक था।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023 : कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर किया बड़ा फैसला, इन दावेदारों को मिलेगा टिकट

Janjgir-Champa Murder Case : 30 जुलाई शाम करीबन 7 बजे गांव का रहने वाला दोस्त के साथ मिलकर सिंघनसरा डेम में मारने की योजना बनाए। इसके बाद योजना बनाकर करण दिव्य को सिंघनसरा डेम के पास बुलाया गया। अपने मोटरसायक में पहले ग्राम बैलाचुंआ खोलियामुड़ा पहाड़ी के मेन रोड से कुछ दुरी पगडंडी रास्ते पर ले जाकर मोटरसायकल को रोक दिया।
यह भी पढ़ें

नगरपंचायत में जुए की पत्तियों में लग रहा लाखों का दाव, पुलिस आरक्षक कर रहा मदद, वीडियो वायरल

प्लानिंग के मुताबिक करण दिव्य को वहीं पर नीचे बैठने को बोला, करण दिव्य बैठ गया। मेरा दोस्त करण दिव्य के दोनों हाथों को पीछे पकड़ लिया। वहीं पास में पड़े पत्थर से करण दिव्य के सिर तथा चेहरे पर 5 से 6 बार मारा। करण दिव्य के मरने के बाद पगडंडी से थोड़ी दूरी पर करण दिव्य के मृत शरीर को दोनों ने मिलकर झाड़ी में छिपा दिए।
यह भी पढ़ें

महंगाई से मिली राहत.. टमाटर सहित इन सब्जियों का गिरा भाव, फटाफट चेक करें आज का रेट

गुम इंसान जांच पर से थाना सक्ती में धारा 364, 120 बी, 302, 201 अपराध कायम कर विवेचना में लेकर आरोपी रामेश्वर दिव्य उर्फ तुलाराम दिव्य पिता ओलेराम दिव्य (18) व नाबालिग को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। संपुर्ण कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल साहू, सहायक उप निरीक्षक नजारियुस एक्का, आरक्षक सेतराम पटेल, दिपक साहू, विजय जोल्हे, वेश कुमार जाटवर, रघुराज सिंह, आरक्षक महेन्द्र राठौर व थाना स्टाफ का योगदान रहा।

Hindi News / Janjgir Champa / दोस्त ने बनाया मर्डर का प्लान, पत्थर से सिर कुचलकर लाश को लगाया ठिकाना, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.