जांजगीर चंपा

कोसा व्यवसायी के मकान में आधी रात को लगी आग, सो रहे परिवार को जब महसूस हुई आग की तपन तो भागकर बचाई जान, एक सदस्य बुरी तरह झुलसा

पुलिस के मुताबिक जितेंद्र देवांगन कोसा व्यवसायी है, उसने अपने घर व गोदाम में बेशकीमती कोसा धागा, कोसा कपड़े व साड़ी बड़ी मात्रा में रखा था, जो आगजनी में जलकर खाक हो गया है।

जांजगीर चंपाApr 30, 2019 / 06:58 pm

Vasudev Yadav

कोसा व्यवसायी के मकान में आधी रात को लगी आग, सो रहे परिवार को जब महसूस हुई आग की तपन तो भागकर बचाई जान, एक सदस्य बुरी तरह झुलसा

जांजगीर-चांपा. जब पूरा चांपा शहर गहरी नींद में सो रहा था तभी आधी रात करीब तीन बजे चांपा के वार्ड नंबर-9 देवांगन मोहल्ला के एक घर में भीषण आग लग गई। आग की तपन घर के सो रहे सदस्यों को जब महसूस हुई तब कुछ लोग ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। जबकि घर का एक सदस्य बुरी तरह झुलस गया। उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। इस आगजनी से करीब एक करोड़ से अधिक के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक जितेंद्र देवांगन कोसा व्यवसायी है, उसने अपने घर व गोदाम में बेशकीमती कोसा धागा, कोसा कपड़े व साड़ी बड़ी मात्रा में रखा था, जो आगजनी में जलकर खाक हो गया है। मोहल्ले के प्रेमलाल देवांगन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इधर घर की मालकिन सुशीला देवांगन ने बताया कि आगजनी का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। पड़ोसी प्रेमलाल देवांगन ने बताया कि आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल को बुलवाया गया। जांजगीर और चांपा से चार दमकल पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। चांपा थाने के एसआई सुजान सिंह जगत का कहना है कि आगजनी की सूचना पर मौके का मुआयना किया गया। छानबीन के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आगजनी से आखिर कितने का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें
जिले की सड़कों में 48 घंटे के भीतर सड़क दुर्घटना में पांच की मौत

जितेंद्र को किया रायपुर रेफर
बताया जा रहा है कि आग को बुझाने के लिए जितेंद्र देवांगन ने अपने हिसाब से बड़ी मशक्कत की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ। आग बुझाने के दौरान वह बुरी तरह झुलस गया। उसे गंभीर अवस्था में पहले बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उसे रायपुर रेफर किया गया है।

Hindi News / Janjgir Champa / कोसा व्यवसायी के मकान में आधी रात को लगी आग, सो रहे परिवार को जब महसूस हुई आग की तपन तो भागकर बचाई जान, एक सदस्य बुरी तरह झुलसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.