गौरतलब है कि ग्राम छपोरा में फर्जी एसबीआई बैंक की शाखा खुलेआम संचालित हो रहा था। बैंक को खुले 5 से 6 दिन हुआ था। जिसमें एसबीआई का पूरा सेटअप तैयार किया गया था। इस मामले में एक बड़ा खुलासा यह भी हुआ है कि
फ्रॉड करने वालों ने बैंक में कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए भी दर्जनों बेरोजगारों को ठगी का शिकार बनाया था। इन बेराजगारों से किसी से 5 लाख रुपए ली गई है तो किसी से 7 लाख। जब धोखाधड़ी का खुलासा हुआ तो सभी फ्रॉड भूमिगत हो गए।
Fake SBI Branch: पुलिस को साइबर सेल का सहारा
पुलिस ने तीन लोगों की मुख्य भूमिका मानकर कथित ब्रांच मैनेजर पंकज, रेखा साहू, मंधीर दास के खिलाफ धारा 318(4) 338, 336, 340, 3 (5) के तहत जुर्म दर्ज की है। इधर मालखरौदा थाना प्रभारी राजेश पटेल का कहना है कि फर्जी तौर पर बैंक संचालित करने छह अन्य लोगों का भी हाथ था। जिनकी तलाश की जा रही है। इनकी मोबाइल डिटेल निकालकर उनकी तलाश की जा रही है। लेकिन सभी आरोपियों का मोबाइल बंद है। इससे साइबर टीम को सफलता नहीं मिल पा रही है।