यह भी पढ़ें
नहीं हो रही मीटर की रीडिंग, ऐसे ही थमा दिया जा रहा बिल, जानिए पूरा मामला
नाली बनते ही बीच-बीच से दरारें आने चालू हो गई है। एक तरफ नाली के निर्माण लगातार जारी है दूसरी तरफ से नाली में दरारे आना चालू हो गई है। बार-बार ग्रामीणों के मना करने के बावजूद भी ठेकेदार द्वारा लगातार मनमानी पूर्वक गुणवत्ता विहीन काम धड़ल्ले से कराया जा रहा है। अधिकारी कर्मचारियों से ठेकेदार का चोली दामन का साथ है। तभी तो अधिकारी कर्मचारी गुणवत्ताविहीन भी नाली निर्माण को भी देखकर आंख मुंदे बैठे हुए हैं। लगातार गुणवत्ताविहीन नाली का निर्माण को देखकर ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है। नाली निर्माण के फीलिंग में भी सीमेंट का नाममात्र का उपयोग किया गया है जो चंद दिन भी नहीं टिक पाएगा। नाली के निर्माण में ठेकेदार ने जरा भी प्राक्कलन का ध्यान नहीं रखा है। अपने हिसाब से मनमानी पूर्वक कार्य कराया गया है।
यह भी पढ़ें
सावधान…केशकाल घाट पर मंडरा रही मौत, सुरक्षा के लिए बनाई गई रिटेनिंग वॉल पूरी तरह टूटी
लीपापोती में लगे ठेकेदार के कर्मचारी पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद सुबह ठेकेदार के कर्मचारीगांव पहुंचे और नाली में दरारे आना चालू हो गई थी वहां ढंकना चालू कर दिए कई जगह दरारे आना चालू हो गई थी उस जगह को ठेकेदार के कर्मचारी सुबह से आकर ढंक दिए। खबर प्रकाशित होते ही नाली निर्माण में लीपा पोती चालू हो गई। यह भी पढ़ें