जांजगीर चंपा

Drain Construction: करोड़ों रुपए खर्च कर डाले लेकिन फिर भी जर्जर हालत में नलियां, ग्रामीण हो रहे आग बबूला…

Drain Construction: जांजगीर से केरा रोड में हो रहे नाली निर्माण में गौरव ग्राम सेमरा में बन रहे नाली निर्माण में ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य कराया जा रहा है।

जांजगीर चंपाNov 28, 2023 / 04:52 pm

योगेश मिश्रा

Drain Construction: करोड़ों रुपए खर्च कर डाले लेकिन फिर भी जर्जर हालत में नलियां, ग्रामीण हो रहे आग बबूला…

नवागढ़। Drain Construction: जांजगीर से केरा रोड में हो रहे नाली निर्माण में गौरव ग्राम सेमरा में बन रहे नाली निर्माण में ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य कराया जा रहा है। जिसमें नाली निर्माण में जरा भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें

नहीं हो रही मीटर की रीडिंग, ऐसे ही थमा दिया जा रहा बिल, जानिए पूरा मामला

नाली बनते ही बीच-बीच से दरारें आने चालू हो गई है। एक तरफ नाली के निर्माण लगातार जारी है दूसरी तरफ से नाली में दरारे आना चालू हो गई है। बार-बार ग्रामीणों के मना करने के बावजूद भी ठेकेदार द्वारा लगातार मनमानी पूर्वक गुणवत्ता विहीन काम धड़ल्ले से कराया जा रहा है। अधिकारी कर्मचारियों से ठेकेदार का चोली दामन का साथ है।
तभी तो अधिकारी कर्मचारी गुणवत्ताविहीन भी नाली निर्माण को भी देखकर आंख मुंदे बैठे हुए हैं। लगातार गुणवत्ताविहीन नाली का निर्माण को देखकर ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है। नाली निर्माण के फीलिंग में भी सीमेंट का नाममात्र का उपयोग किया गया है जो चंद दिन भी नहीं टिक पाएगा। नाली के निर्माण में ठेकेदार ने जरा भी प्राक्कलन का ध्यान नहीं रखा है। अपने हिसाब से मनमानी पूर्वक कार्य कराया गया है।
यह भी पढ़ें

सावधान…केशकाल घाट पर मंडरा रही मौत, सुरक्षा के लिए बनाई गई रिटेनिंग वॉल पूरी तरह टूटी

लीपापोती में लगे ठेकेदार के कर्मचारी

पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद सुबह ठेकेदार के कर्मचारीगांव पहुंचे और नाली में दरारे आना चालू हो गई थी वहां ढंकना चालू कर दिए कई जगह दरारे आना चालू हो गई थी उस जगह को ठेकेदार के कर्मचारी सुबह से आकर ढंक दिए। खबर प्रकाशित होते ही नाली निर्माण में लीपा पोती चालू हो गई।
यह भी पढ़ें

11 हजार दीपों से जगमगाया हसदेव नदी का तट, बनारस की तर्ज पर हुआ महाआरती

गुणवत्ताविहीन कार्य बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं कल कार्य स्थल में निरीक्षण में आता हूं। ठेकेदार को बोलकर काम को सुधरवाया जाएगा।- केपी लहरे, ईई, पीडब्ल्यूडी

Hindi News / Janjgir Champa / Drain Construction: करोड़ों रुपए खर्च कर डाले लेकिन फिर भी जर्जर हालत में नलियां, ग्रामीण हो रहे आग बबूला…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.