हत्या की वजह जमीन विवाद है। 26 अगस्त को दोनों बहने बंटवारे में मिले खेत में काम करने गई थीं, इस दौरान भाई ने पत्नी व बेटे के साथ मिलकर धान के खेत में भरे पानी में दोनों का सिर दबाकर मार डाला था। गौरतलब है कि दोनों बहनों का पति एक ही है।
नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरा निवासी संतोषी बाई 44 वर्ष की शादी 25 वर्ष पूर्व ग्राम तेंदुआ निवासी राधेश्याम कश्यप से हुई थी। कोई संतान नहीं होने के कारण कुछ साल बाद घरवालों ने राधेश्याम की शादी संतोषी की छोटी बहन आपी बाई कश्यप से करा दी। आपी बाई का एक बेटा सनंदन है।
दोनों बहनों को मायके में बंटवारे में 1-1 एकड़ जमीन मिली थी। इसे लेकर उनका भाई विनोद कश्यप रंजिश रखता था। वह जमीन नहीं देना चाहता था। इस बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। इधर दोनों बहनें 3 साल से खेत में धान इत्यादि की फसल उगाती आ रही थीं।
कुछ दिन पूर्व इसी विवाद को लेकर भाई विनोद ने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी थी। 26 अगस्त की दोपहर दोनों बहनें खेत में गई थीं। इसी बीच उनका भाई 40 वर्षीय विनोद अपनी पत्नी फगनी बाई कश्यप 38 वर्ष व बेटा हेमंत कश्यप 20 वर्ष के साथ वहां पहुंचा। आस-पास कोई मौजूद न होने के कारण तीनों ने मिलकर दोनों बहनों की हत्या कर दी।
पानी में सिर डुबाकर मारा
जमीन के लालच में अंधे भाई ने दोनेां बहनों की नृशंस तरीके से हत्या की। बहनों को खेत में पटकने के बाद भाई ने दोनों का सिर पानी के भीतर तब तब डुबाए रखा जब तक उनकी मौत न हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों वहां से भागकर घर आ गए थे।
पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
27 अगस्त को दोनों बहनों की लाश गांव के खेत में मिली थी। घरवालों के बयान के आधार पर शुरु से ही पुलिस जमीन विवाद में हत्या के एंगल से जांच कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने मृतिकाओं के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार ली। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।