जांजगीर चंपा

Cyclone Fengal: फेंगल के असर से छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, इधर स्कूल का बदला समय

Cyclone Fengal Update: छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर के अलावा 13 जिलों में बारिश के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक बारिश होने की संभावना है।

जांजगीर चंपाDec 01, 2024 / 01:05 pm

Khyati Parihar

Cyclone Fengal: बंगाल की खाड़ी में उठे फेजल तूफान का असर जांजगीर चांपा जिले में भी देखने को मिल रहा है। शनिवार को शहर में दिनभर बादल छाए रहे। दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हुए। दिन में ही ठंडी हवाएं चलती रही, जिससे पूरे दिन ठंड का अहसास हुआ। हालांकि मौसम विभाग ने जिले में बारिश की संभावना जताई थी लेकिन बारिश नहीं हुई, कुछ जगहों पर बूंदाबांदी जरूर हुई। दिन में भी ठिठुरन का अहसास होता रहा।
मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा, बिलासपुर और रायपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में मौसम सामान्य बना रहेगा और नमी का प्रभाव कम रहने की संभावना है. हालांकि, दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जिलों में फेंगल तूफान के प्रभाव के चलते हल्की बारिश और नमी जारी रहेगी।

Cyclone Fengal: 13 जिलों में बारिश का Alert

छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। कड़ाके की ठंड के बीच अब 1 से 2 दिसंबर तक 13 जिलों में बारिश की चेतावनी है। बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन ‘फेंजल’ के असर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है। सबसे ज्यादा असर सरगुजा और बस्तर संभाग में पड़ सकता है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में सुकमा में हल्की बारिश हुई है। वहीं जगदलपुर व राजधानी में हल्की बूंदाबांदी हुई है। यह हाल प्रदेश के अन्य जिलों में भी है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर के अलावा 13 जिलों में बारिश के आसार है।
यह भी पढ़ें

फिर बना चक्रवाती तूफान, छत्तीसगढ़ में 3 दिनों तक भारी बारिश का Alert

चार दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले दो दिन तक प्रदेश के ज्यादातर भागों में न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक बढ़ सकता है। राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में शनिवार की सुबह से बादल छाए रहे। इस कारण दिन का तापमान सामान्य से साढ़े 3 डिग्री तक गिर गया।

Cyclone Fengal: जानें आज कैसा रहेगा मौसम

लोग दिन में भी गर्म कपड़ों में नजर आए। रविवार को भी मौसम कुछ ऐसा ही रहने की संभावना जताई गई है। जिले में इस बार नवंबर माह में भी अच्छी ठंड पड़ने लगी है। मौसम साफ रहने से रात में पारा काफी नीचे चला गया था। इस बीच बंगाल की खाड़ी में उठे फेजल तूफान ने मौसम में उतार-चढ़ाव ला दिया। शनिवार को पूरे दिन शहर में बादल छाए रहे। ठंडी हवाएं चलने से ठंड का अहसास होते रहा।
हालांकि अन्य दिनों की अपेक्षा ठंड में थोड़ी कमी महसूस की गई। लेकिन बदली छंटने के बाद जैसे ही मौसम साफ होगा, कड़ाके की ठंड पड़ेगी। वैसे भी दिसंबर माह में कड़ाके की ठंड पड़ती है। ऐसे में शुरूआती हफ्ते में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

रात के तापमान में आई वृद्धि

राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम है। रात का तापमान 17.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक है। इसी तरह जगदलपुर में भी दिन का तापमान 26.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम है।
Cyclone Fengal

Cyclone Fengal: गौरेला पेंड्रा मरवाही में ठंड बढ़ने से स्कूल का बदला समय

ठंड के कारण स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया गया है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने पालकों की मांग पर स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया है। जारी आदेश के अनुसार दो पाली में संचालित होने वाले स्कूलों में प्रथम पाली सीनियर क्लास सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 8.30 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक और शनिवार को दोपहर 12.15 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगा।
दूसरी पाली में छोटी क्लास सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12.15 बजे से शाम 4 बजे तक और शनिवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे। एक पाली में संचालित होने वाले स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार तक सबेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक और शनिवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्कूल लगेगा।

Hindi News / Janjgir Champa / Cyclone Fengal: फेंगल के असर से छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, इधर स्कूल का बदला समय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.