बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम
बीते मानसून के सीजन में बंगाल की खाड़ी से बहुत कम पानी मिला। जून व जुलाई में बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बने, लेकिन इसका असर जिले तक नहीं आ पाए। केवल अगस्त में एक सिस्टम आया, जिससे झमाझ बारिश हुई। कुछ ऐसा ही ठंड के सीजन में देखने को मिल रहा है।Cyclone Fengal In CG: अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग रायपुर के निदेशक एचपी चंद्रा के अनुसार दक्षिण पश्चिम बंगाल के खाड़ी में बना चक्रवात फेंजल का लैंडफाल हो चुका है। बंगाल की खाड़ी से वातावरण के निम्न स्तर पर प्रचुर मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में निम्न स्तर और मध्य स्तर के बादल छाए हुए हैं। बारिश हो रही है। 2 दिसंबर को हल्की से हल्की वर्षा होने होने की संभावना है। 4 दिसंबर के छंटाई प्रारंभ होने की संभावना है। आकाश साफ होने की संभावना है, इसके बाद फिर ठंड बढ़ेगी। कुल मिलाकर अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। यह भी पढ़ें
Cyclone Fengal: फेंगल के असर से छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, इधर स्कूल का बदला समय
चार दिसंबर से दिखेगा सर्दी का और प्रकोप
मौसम विज्ञानी गायत्रीवाणी कांची भोटला ने बताया कि 4 या 5 दिसंबर के बाद से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ठंड भी बढ़ जाएगी। मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। बस्तर संभाग में बारिश हो सकती है।जांजगीर चांपा में ऐसा रहा मौसम
जिले में शनिवार को अचानक मौसम ने करवट ली। दोपहर के बाद ठंडी हवा चलती रही। यह दौर दूसरे दिन रविवार को सुबह से शुरू हो गई। सुबह से बादल छाए रहे। इसके बाद जिले के कई क्षेत्रों में अचानक काले बादल घिर आए। फिर बिर्रा, बम्हनीडीह, शिवरीनारायण व सक्ती जिले के डभरा, चंद्रपुर क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के बाद ठंडी हवा और ज्यादा चलनी शुरू हो गई। इसके बाद कोल्ड डे का अहसास हुआ। अधिकतम तापमान में 25.8 डिग्री दर्ज की गई। वहीं रात का तापमान 15 डिग्री रहा। आने वाले दिनों में ठंडक और बढ़ने के मामले में यह साल पिछले 10-12 सालों में सबसे अलग ही बीत रहा है। इसके बाद अंतिम में कुछ दिन रुक-रुककर बारिश हुई, जो औसत बारिश थोड़ा सा ज्यादा बरसा।