बेवजह निकले लोगों को पुलिस ने बनाया मुर्गा
मंगलवार को पुलिस की टीम चौक-चौराहों पर तैनात नजर आए। इस दौरान बेवजह घर से निकले लोगों पर सख्ती बरती गई। सभी से पूछताछ किया जा रहा था। बाहर निकलने का कारण पूछा गया, वाजिब कारण नहीं मिलने पर दो युवकों को बीटीआई चौक में पुलिस द्वारा मुर्गा भी बनाया गया, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कुछ जगहों पर पुलिस ने बिना किसी वजह के बाहर घूमने वालों पर अनोखे तरीके से कार्रवाई कर रही है। मैं समाज का दुश्मन हूं, घर पर नहीं रहूंगा लिखा हुआ तख्ती उन्हें पकड़ाकर शर्मिंदा किया जा रहा है, ताकि वे घर से बाहर नहीं निकले।
जरूरी दुकानें 12 से 6 बजे तक खुली रहेंगी
आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने एवं बंद करने का समय निर्धारित किया गया है। कोर कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक राशन की दुकानें दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। राशन दुकान शाम 6 बजे अनिवार्य रूप से बंद करना होगा, अन्यथा संबंधित दुकान संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई होगी। कलेक्टर के निर्देश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी को दिए गए हैं।