यह भी पढ़ें
CG News: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में दिलाई गई शपथ, CM साय ने मंच से किया हितग्राहियों को सामग्री का वितरण
Christmas 2024: एक-दूसरे को दी शुभकामनाएं
CG News: युवाओं का दल कैरोल सिंगिंग करते मसीही गीत गाते लगातार तीन रात से मसीहीजन के घर-घर पहुंच रहा है। लोग उन्हें नेग देकर विदा करते हैं। क्रिसमस 25 दिसंबर को है। क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए गिरजाघरों में विशेष साज-सज्जा की गई है। क्रिसमस डे पर चर्चों में सुबह 9 बजे से विशेष प्रार्थना सभा शुरू हो जाएगी। क्रिसमस ट्री और क्रास जैसे सदाबहार आइटमों की बाजार में धूम मची रही। क्रिसमस की शुभकामना संदेश वाले आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड्स भी खूब बिके। कपड़ा, क्रिसमस ट्री, सांताक्लाज, ड्रेस व केक की खरीदारी भी लोगों ने की। बड़े दिन के लिए सबसे अधिक डिमांड क्रिसमस ट्री की रही सजाने के लिए डेकोरेटिव लाइट, स्टार, मूर्तियां, बेल्स व गिट की खरीदी के लिए दुकानों में भीड़ लगी रही। मसीही समुदाय के लोगों के द्वारा अपने घरों की आकर्षक साज-सज्जा की गई है।