काफी देर होने के बाद भी जब वह वापस घर नहीं आया तो परिजनों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। लोगों ने नदी किनारे घाट पहुंचकर पतासाजी की। इस दौरान पता चला कि घाट पर रामकुमार के कपड़े तो मिले पर रामकुमार गायब था। इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना तत्काल चांपा पुलिस को देते हुए रामकुमार की खोजबीन में लग गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।
यह भी पढ़ें