scriptएसडीएम ने लांघी मर्यादा, कहा- हेमामालिनी के गाल जैसी सड़क होगी तब भी होंगे हादसे | Chhattisgarh gov officer give controversial statement on Hema Malini | Patrika News
जांजगीर चंपा

एसडीएम ने लांघी मर्यादा, कहा- हेमामालिनी के गाल जैसी सड़क होगी तब भी होंगे हादसे

Chhattisgarh goverment officer controversial statment: जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे नंबर-49 में हुए बड़े बड़े गढ्ढों से परेशान होकर एक एक व्यक्ति ने बीच सड़क में अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। जिसके कारण वहां लंबा जाम लग गया।

जांजगीर चंपाSep 26, 2019 / 10:37 pm

Karunakant Chaubey

एसडीएम ने लांघी मर्यादा, कहा- हेमामालिनी के गाल जैसी सड़क होगी तब भी होंगे हादसे

एसडीएम ने लांघी मर्यादा, कहा- हेमामालिनी के गाल जैसी सड़क होगी तब भी होंगे हादसे

जांजगीर चांपा. Chhattisgarh goverment officer controversial statment: जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे नंबर-49 में हुए बड़े बड़े गढ्ढों से परेशान होकर एक एक व्यक्ति ने बीच सड़क में अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। जिसके कारण वहां लंबा जाम लग गया। जब इसकी सुचना प्रसाशन को हुई तो स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। उनके समझाने के बाद भी पीड़ित अपनी बाइक वहां से हटाने को तैयार नहीं हुआ। जीके कारण वहां एसडीएम को आना पड़ा जहां खराब सड़कों पर सफाई देते हुए उन्होंने विवादित बयान दे दिया।

जब भूपेश बघेल ने भरी सभा में अपने समर्थकों से कहा- आप ठगे जा चुके हैं, सब हो गए हैरान

जानकारी ने अनुसार आनंद मराठे नाम का एक व्यक्ति अपने बीमार परिजन को लेकर अस्पताल जा रहा था इसी दौरान रोड में पड़े बड़े-बड़े गढ्ढों के कारण अनियंत्रित हो कर परिजन समेत सड़क पर गिर पड़ा। इस वजह से उसे इतना गुस्सा आया की उसने अपनी मोटरसाइकिल बीच सड़क में खड़ी कर राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर जाम लगा दिया।

कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह की फिसली जुबान कहा – गड़बड़ करने वाले अफसरों को जूते से मारो

एसडीएम ने दिया विवादित बयान

घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और उसने जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन गुस्सए व्यक्ति ने अपनी बाइक सड़क से हटाने से इंकार कर दिया और एसडीएम को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गया। इसके बाद एसडीएम आनंद खुद वहां पहुंचे और उन्होंने युवक को समझाते हुए विवादित बयान दे दिया और कहा कि हेमामालिनी की गाल जैसी रोड में भी हादसे होते हैं ।

भूपेश बघेल ने कहा- इमरान की क्या हैसियत है, वह अपना देश संभालें, देश के मुद्दे पर मोदी के साथ

[typography_font:14pt;” >सवाल से बचते नजर आए एसडीएम

मीडियकर्मियों ने जब इस बारे में एसडीएम से पूछा तो उन्होंने पीडब्ल्यूडी को सड़क की मरम्मत करने के निर्देश देने की बात कही। लेकिन जब उनके विवादित बयान के बारे में पूछा गया तो वो आनाकानी करने लगे। इसदौरान मीडियकर्मियों से बद्तमीजी करने की भी सुचना है।

Video: अगर बड़ा नेता बनना है तो एसपी और कलेक्टर का कॉलर पकड़ो- कवासी लखमा

पहली बार लालू ने दिया था ये विवादित बयान

हेमा मालिनी के गाल जैसी सड़क वाला बयान पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव ने दिया था। बिहार में बदहाल सड़कों को लेकर उठे सवालों पर उन्होंने कहा था की वो बिहार में हेमा मालिनी के गाल जैसी सड़क बनवाएंगे। जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।

Hindi News / Janjgir Champa / एसडीएम ने लांघी मर्यादा, कहा- हेमामालिनी के गाल जैसी सड़क होगी तब भी होंगे हादसे

ट्रेंडिंग वीडियो