यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में पहली बार… बस्तर के बैलाडिला के पहाडिय़ों में मिली सांप की दुर्लभ प्रजातियां
सर्प ने पहले मासूम बच्चे आर्यन को डसा। इसकी भनक लगते ही महिला पूजा कुर्रे सर्प को भगाने की कोशिश की। इतना ही नहीं वह सर्प को भगाने के लिए जान जोखिम में डालकर सर्प से संघर्ष करती रही। इसी दौरान सर्प ने महिला को भी डस दिया। दोनों की हालत बिगड़ती गई। पूजा ने इस दौरान आसपास के लोगों को चिल्लाकर बुलाई। तब मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराए। CG Snake Bite: रात को इलाज के दौरान दोनों के शरीर में जहर इस कदर फैल गया था कि पहले मां पूजा कुर्रे ने दम तोड़ दिया। फिर सोमवार की सुबह बेटे आर्यन की भी इलाज (Snake Bite) के दौरान मौत हो गई। दोनों की मौत की खबर सिम्स पुलिस को मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।