यह भी पढ़ें
CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना
CG News: मेंटनेंस में ठेकेदार की मनमानी
बताया जा रहा है कि उक्त सड़क तय मापदंड में नहीं बन रही है। कहीं दो-दो इंच की ढलाई हो रही है तो कहीं चार इंच की। रसूखदारों के घर के सामने की सड़क की चौड़ाई अधिक है। जिसमें विधायक कार्यालय निवास के घर के सामने की सड़क में चार इंच की बनाई गई है। जबकि अन्य घरों के सामने दो-दो इंच की सड़क बनाई जा रही है। कालोनी के विकास सिंह का कहना है कि निर्माण कार्य में जमकर लीपापोती की जा रही है। उनका कहना है कालोनी के लोग एकजुट होकर इसकी शिकायत कलेक्टर से करेंगे तभी हमारी सुनवाई होगी नहीं हम ठगे रह जाएंगे। उनका मानना है कि हम लोग कालोनी में मेंनटेंस के नाम पर सालाना हजारों रुपए जमा करते हैं। पैसा हमारा है और हमारे यानी जनता के पैसों की बर्बादी हो रही है। ठेकेदार व विभागीय अफसर बतौर कमीशन के रूप में मोटी रकम डकार रहे हैं। जिसे देखने वाला कोई नहीं है।
मांगे थे 5-6 करोड़ मिला सिर्फ 14 लाख
कालोनी के विकास सिंह ने बताया कि पूरी कालोनी की मरम्मत के लिए जहां नगर पालिका 5 से 7 करोड़ की मांग कर रहे थे। शासन प्रशासन बड़े-बड़े दावे के साथ जनवरी तक मरम्मत कर हैंडओवर करने की बात पर सहमति बनी थी। लेकिन केवल 14 लाख रुपए का काम कराकर झुनझुना थमा दिया गया। काम के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। कालोनी के संदीप ठाकुर ने बताया कि कालोनी के रख रखाव के लिए जहां करोड़ों का बजट होना चाहिए वह केवल जो पता चला है केवल 14 लाख स्वीकृत हुआ है। उसमें भी केवल लीपापोती हो रही है।
कालोनी बद से बदतर
कालोनी निवासी अशोक राठौर ने बताया कि कालोनी में न तो ढंग की सीसी सड़क है और न ही नाली बनी है। जो नाली बनी थी वह पूरी तरह धंस चुकी है। सड़क में नाली का पानी जमा हो रहा है। कालोनी की हर गली में कूड़े करकट का ढेर है। लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है।इस तरह दिक्कतें
कालोनी की सड़कें बदहाल नालियां टूटी पड़ी है सिवरेज की समस्या है जगह-जगह चेंबर टूटा पड़ा है विद्युत वितरण सिस्टम बेकार है वाटर सप्लाई सिस्टम बदहाल हैएक मात्र गार्डन वह भी बदहाली का शिकार
हाउसिंग बोर्ड के एसडीओ चंद्रप्रकाश जगत ने कहा की कालोनी में कई तरह की समस्या है। इसकी मरम्मत के लिए कालोनी के फंड में जमा पुरानी राशि से 14 लाख रुपए में कुछ कुछ मरम्मत कार्य किया जा रहा है। काम में गुणवत्ता की मॉनिटरिंग की जा रही है। जहां मरम्मत कार्य हो रहा है उसमें गुणवत्ता का ध्यान दिया जा रहा है। ठेकेदार अनीश कुमार ने कहा की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में 14 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड व नालियों की मरम्मत की जानी है। काम सही सलामत हो रहा है। केवल पानी की तराई नहीं हो पा रही है। लोगों का आरोपी बेबुनियाद है।