जांजगीर चंपा

CG News: यातायात नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं… अब तक 142 वाहन चालकों पर हुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई

CG News: यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने एवं शराब पीकर वाहन नहीं चलाने के संबंध में समझाईश दी जा रही है।

जांजगीर चंपाMay 26, 2024 / 04:45 pm

Shrishti Singh

CG News: यातायात चेकिंग के दौरान ट्रक चालक एवं मोटर साइकिल चालकों द्वारा शराब पीकर चलाए पाए जाने पर ट्रक, बाइक को जब्त किया गया। पुलिस ने 5 चालकों के विरूद्व धारा 185 के तहत विधिवत कार्रवाई की गई और वाहन चालकों को न्यायालय में पेश किया गया। मोटर अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत जिले में कुल 142 वाहनों पर कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें

CG News: जनाब…यहां गधे भी काम करते हैं मशीन की तरह, देखें वीडियो


एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस यातायात द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें

CG News: युवक ने अज्ञात कारण से कर लिया कीटनाशक का सेवन, उपचार के दौरान मौत

जिसमें वाहनों में नम्बर प्लेट अस्पष्ट होना, मोटर सायकल में तीन सवारी, वाहन में रिफ्लेक्टर ग्लास नहीं होना। पार्किंग लाईन का नहीं होना, बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाना एवं शराब पीकर वाहन चालाने वालों के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं के तहत वाहन चालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने एवं शराब पीकर वाहन नहीं चलाने के संबंध में समझाईश दी जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: यातायात नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं… अब तक 142 वाहन चालकों पर हुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.